(Source: Matrize)
दुबई में होगा होम्योपैथी का महाकुंभ, जुटेंगे 25 से ज्यादा देशों के डॉक्टर, नीतीश चंद्र दुबे ने बताई खास वजह
World Homeopathy Summit-2: विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन-2 का आयोजन इस बार दुंबई में किया जा रहा है. जिसमें 25 से ज्य़ादा देशों के होम्योपैथ डॉक्टर शामिल होंगे.
Rajasthan News: होम्योपैथी को बढ़ावा देने के लिए 14 जुलाई को दुबई के बुर्ज अल अरब में कार्यक्रम होने जा रहा है. जिसमें दुनिया भर के होम्योपैथ चिकित्सक शामिल होंगे. दरअसल, पिछले कुछ वर्षों से होम्योपैथी को लेकर खूब काम हो रहा है. राजस्थान के होम्योपैथी डॉ. प्रकाश चौधरी का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए, जिससे होम्योपैथ को लेकर लोगों में जगरूकता आए. बर्नेट होम्योपैथी इस बार वर्ल्ड होम्योपैथी समिट-2 का आयोजन दुबई स्थित बुर्ज अल अरब में करवा रहा है. इस 'विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन' में होम्योपैथी चिकित्सा से जुड़े दुनियाभर के विशेषज्ञ इकट्ठा होंगे.
विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन-2 में भारत के कई राज्यों के अलावा 25 से ज्यादा देशों से पहुंचे होम्योपैथ के चिकित्सकों का सम्मान किया जाएगा. विश्व होम्योपैथी दिवस 10 अप्रैल को मनाया जाता है.
क्या है इसकी तैयारी ?
इस समिट में भारत के नामचीन युवा कवि कुमार विश्वास, फिल्मी जगत के स्टार अनुपम खेर, सांसद रवि किशन शामिल हो सकते हैं. पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल, सनथ जयसूर्या, ब्रेट ली और जोंटी रोड्स के भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड की नींव बिहार के मुंगेर जिले के कल्याणपुर गांव के रहने वाले डॉ. नीतीश चंद्र दुबे ने रखी है. होम्योपैथी चिकित्सक के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले डॉ. नीतीश ने अपनी गुणवत्ता के दम पर बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड को खड़ा किया है. चिकित्सा पेशे के साथ-साथ मेहनत और लोगों के प्यार और आशीर्वाद से बर्नेट के प्रबंध निदेशक तक का सफर डॉ. नीतीश चंद्र दुबे ने तय किया है.
कुछ ऐसा रहा था कार्यक्रम?
डॉ. नीतीश चंद्र दुबे 2022 के सितंबर माह में लंदन संसद में संपन्न हुए यूके-इंडिया बिजनेस सम्मेलन-2022 में अपना विचार रख चुके हैं. इसमें डॉ. दुबे को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. ब्रिटिश संसद के सदस्य लार्ड वेवर्ली की अध्यक्षता में यह सम्मेलन 15 सितंबर को हुआ था. इससे पहले भी डॉ. दुबे जर्मनी सहित कई देशों में बिजनेस मीट में अपना व्याख्यान दे चुके हैं. यूरोप इंडिया सेंटर फॉर बिजनेस एंड इंडस्ट्री (EICBI) में भी उन्हें आमंत्रित किया गया था. इससे पहले भी बर्नेट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नितिन गड़करी और कपिल देव शिरकत कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: पुष्पवर्षा-400 द्वार, मंत्रोच्चार... दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद ओम बिरला का कोटा में ऐतिहासिक स्वागत