Udaipur: रैकेटलोन वर्ल्ड चैंपियनशिप में उदयपुर के विक्रमादित्य का चयन, 23 अगस्त को ऑस्ट्रिया में दिखाएंगे जौहर
Rajasthan News: रैकेटलोन चैंपियनशिप 23 से 29 अगस्त तक चलेगी, विक्रमादित्य के अलाव इस प्रतियोगिता के लिए सिद्धार्थ नंदा, आशुतोष पेडणेकर, वीरेंद्र सिंह, करण तनेजा और आदर्श कुमार का भी चयन हुआ है.
World Racketlon Championships: उदयपुर के रहने वाले विक्रमादित्य चौफला का नाम आज सुर्खियों में छाया हुआ है. दरअसल उदयपुर के इस लाल का चयन ऑस्ट्रिया में होने वाली रैकेटलोन चैंपियनशिप के लिए देश की 6 सदस्यीय टीम में हो गया है. 23 अगस्त से शुरू होने वाली इस चैंपियनशिप की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि विक्रमादित्य वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. रैकेटलोन चैंपियनशिप के लिए चुनी गई 6 सदस्यों की टीम में विक्रमादित्य के अलावा सिद्धार्थ नंदा, आशुतोष पेडणेकर, वीरेंद्र सिंह, करण तनेजा और आदर्श कुमार शामिल है. आदर्श कुमार को टीम का कैप्टन चुना गया है. आइए जानते हैं उदयपुर के इस लाल के संघर्ष की कहानी...
खेलने के लिए ठुकराई इनकम टैक्स की नौकरी
विक्रमादित्य ने एबीपी को बताया कि वह बैडमिंटन में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके बाद उनकी इनकम टैक्स में इंस्पेक्टर पद पर जॉब भी लगी थी. इसके साथ टीएडीए में भी उन्हें जॉब ऑफर था लेकिन खेल के प्रति रुझान होने के कारण जॉब नहीं ली. उन्होंने आगे बताया कि स्कूल टाइम से ही बैडमिंटन, टेबल टेनिस सहित रैकेटलोन में जो चार गेम आते हैं सभी खेलता आया हूं, लेकिन बैडमिंटन मेरा प्रमुख गेम है. बैडमिंटन खेलने के बाद में शेष 3 गेम की अलग-अलग ट्रेनिंग ली और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया.
यह होता है रैकेटलोन
रैकेट लोन में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्क्वेश और टेनिस यह चार गेम आते हैं. चैंपियनशिप में दो खिलाड़ी आपस में यह चारों गेम खेलते हैं. इन चारों गेम में जिस भी खिलाड़ी के ज्यादा पॉइंट बनते हैं या सामने वालों को ज्यादा पॉइंट से हराता है उन्हें पॉइंट के आधार पर विजेता घोषित होता है. यानी अन्य वर्ल्ड चैंपियनशिप में तो सिर्फ यह सिंगल गेम खेलने के बाद ही विजेता घोषित हो जाता है लेकिन रैकेट लोन में इन चारों गेम में ही अपना मजबूत पक्ष दिखाना पड़ता है जिसके बाद ही विनिंग कप हासिल होता है.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: किशनगढ़ में पुलिस की निगरानी में नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल के समर्थन में निकला मार्च