Rajasthan: दुनिया के अनोखे चंबल रिवर फ्रंट पर CCTV से रहेगी निगरानी, कोटा में बनेगा कंट्रोल रूम
कोटा के चम्बल रिवर फ्रंट पर सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. देशी और विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा के साथ घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यहां कैमरे लगा दिए गए हैं.
Kota News: शुरू होने से पहले ही देश में अपनी पहचान बना रहा कोटा का चम्बल रिवर फ्रंट (Chambal River Front) पर सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. देशी और विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा के साथ घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यहां कैमरे लगा दिए गए हैं. नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) के निर्देशन में कोचिंग सिटी कोटा को पर्यटन के क्षेत्र में विश्वव्यापी पहचान दिलाने वाला विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट का कार्य अंतिम चरण में है. जल्द ही विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल की सौगात मिलने जा रही है.
चप्पे चप्पे पर रहेगी तीसरी आंख की नजर
रिवर फ्रंट पर पूर्वी और पश्चिमी तौर पर वितरित किए गए विभिन्न घाट मॉन्यूमेंट वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करने वाले सभी कार्य अंतिम चरण में है. रिवर फ्रंट पर सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख की भी नजर रहेगी. दोनों छोरों पर कैमरे इंस्टॉल कर कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया गया है जिसमें 24 घंटे रिवर फ्रंट की मॉनिटरिंग की जा रही है.
कभी भी हो सकता है उद्घाटन
न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया कि विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट की सौगात जल्द मिलने जा रही है रिवर फ्रंट पर अंतिम चरण के चल रहे कार्यों की हर रोज समीक्षा कर विशेष निर्देश दिए जा रहे हैं. वही रिवरफ्रंट पर अत्याधुनिक कैमरा का इंस्टॉलेशन कंप्लीट कर दिया गया है. विशेषज्ञों की टीम द्वारा कैमरा का इंस्टॉलेशन गुणवत्ता के साथ सुरक्षा के सभी मापदंडों को पूरा करते हुए किया गया है। चंबल रिवर फ्रंट पर दोनों छोरो को सर्विलेंस किया जा रहा है जिसमें पश्चिम छोर जवाहर घाट से महाराणा प्रताप के घाटों सहित अन्य जगहों को सर्विलास पर ले लिया गया. इसमें पीटी जेड कैमरे एवं डॉम कैमरे लगाए गए हैं जिनसे चौबीसों घंटे रिवरफ्रंट की मॉनिटरिंग की जा सकेगी.
ये भी पढ़ें:- पीटीईटी की परीक्षा कल, 2 घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केन्द्र, इन बातों का रखना होगा खास ख्याल