World Tourism Day: राजस्थान में विश्व पर्यटन दिवस की धूम है. यहां पर्यटन दिवस के अवसर पर पैटर्न विभाग द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पर्यटन दिवस 27 सितंबर को राजस्थान के सभी स्मारकों और संग्रहालयों पर पर्यटकों को फ्री में प्रवेश दिया जा रहा है. पर्यटन विभाग के निदेशक निशांत जैन ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर जयपुर समेत प्रदेशभर के सभी स्मारक और संग्रहालय में पर्यटकों को निशुल्क प्रवेश दिया गया. जहां पर्यटन विभाग द्वारा कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप पर्यटकों का स्वागत सत्कार किया गया. इसके साथ ही रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू करवाया गया ताकि प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिल सके.
बूंदी में आयोजित हुए कार्यक्रम
वहीं बूंदी में भी विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर पर्यटन स्थलों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. यहां कच्छी घोड़ी नृत्य का आयोजन किया गया. जहां देसी विदेशी- पावणों ने इस कला को देखा. पर्यटन सेक्टर से जुड़े पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि राजस्थान में विश्व पर्यटन दिवस का विशेष महत्व है. यहां बड़ी तादात में पुरातत्व स्थल है जिन्हें हर वर्ष हजारों की तादात में देशी-विदेशी पावणे देखने के लिए आते हैं. राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, बूंदी, उदयपुर सहित कई ऐसे जिले हैं, जहां पर तारागढ़ फोर्ट, ऐतिहासिक चित्र शैली, बावड़ियां, कुंड है जो पर्यटन को आकर्षित करते हैं.
कोरोना काल के बाद फिर बढ़ रहा है पर्यटन क्षेत्र
बूंदी पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी ने बताया कि कोरोना काल के दौरान पर्यटक स्थल बंद हो गए थे. इस व्यवसाय से जुड़े कई लोग बेरोजगार भी हो गए थे. ऐसे में कोरोना की पाबंदी हटने के बाद अब धीरे-धीरे वापस पर्यटन गतिविधियां पटरी पर आने लगी है. पर्यटन विभाग द्वारा राजस्थान में पर्यटन दिवस के मौके पर विशेष आयोजन किए गए हैं ताकि पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिल सके व पर्यटकों की संख्या को बढ़ाया जा सके. पिछले छह महीने के भीतर राजस्थान के सभी पर्यटक स्थलों पर पर्यटक की भीड़ बढ़ने लगी है. लगातार पर्यटन बढ़ने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे भी खिलने लगे हैं.
ये भी पढ़ें
Bharatpur News: चाइना आइटम की चकाचौंध में छिन रहा कुम्भकार समाज का रोजगार, सरकार से की ये अपील