International Day of the World's Indigenous Peoples 2022: कहा जाता है कि आदिवासी की वजह से आज भी पर्यावरण और संस्कृति जिंदा है. इनके पसीने से आज भी कई बड़ी इमारतें चंद माह में खड़ी हो जाती हैं. इन्हीं के अधिकारों को बढ़ावा देना और उनकी रक्षा करने के साथ ही उनके योगदानों को स्वीकार करने के लिए 9 अगस्त को पूरी दुनिया में आदिवासी दिवस मनाया जाएगा. इसमें उनकी संस्कृति, उनकी लोक गाथाओं की हर जगह प्रस्तुतियां होंगी. राजस्थान की अशोक गहलोत की सरकार (Rajasthan Government) ने भी इस आयोजन को धूमधाम से मनाने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं.


यह कार्यक्रम जिले में ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर पर आयोजित किए जाएंगे. उदयपुर की बात करें तो यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खेल प्रतियोगिता भी होगी. आदिवासी दिवस उदयपुर संभाग के लिए खास है, क्योंकि राजस्थान के सबसे ज्यादा या ये कहे कि यहीं पर आदिवासियों का निवास स्थान है. पूरे प्रदेश में सिर्फ उदयपुर संभाग के डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिले जनजाति क्षेत्र घोषित हैं. संभाग के अलावा सिर्फ पाली जिला ही जनजाति घोषित है. बड़ी बात यह है कि इनकी आबादी करीब 1 करोड़ है. इसकी वजह से राजस्थान में आदिवासी दिवस महत्वपूर्ण है.


ये भी पढ़ें- Bundi Murder Case: बूंदी में चढ़ावे की शराब के बंटवारे को लेकर विवाद में पुजारी की हत्या, आरोपी भतीजे फरार


गांधी ग्राउंड में सुबह 7:30 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम


उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि जिला स्तर पर शहर के गांधी ग्राउंड में सुबह 7:30 बजे से जनजाति छात्र-छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसमें तीरंदाजी, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसके बाद जनजाति कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. इनमें अंबासा से कथौड़ी जनजाति कलाकार दल मावलिया नृत्य, गांव कविता से गवरी नृत्य, गोगुंदा का गैर नृत्य, खेरवाड़ा का जनजाति सांस्कृतिक दल का विवाह नृत्य और आबूरोड जिला सिरोही से गरासिया दल अपनी वालर और रायण नृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत करेंगे.


जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के दिए गए ये निर्देश


जिला स्तर के साथ ही ब्लॉक स्तर पर आदिवासी संस्कृति के संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित जनजाति विकास के लिए विभागीय योजनाओं को दर्शाने, भाषण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इसके लिए पर्यटन विभाग, नगर विकास प्रन्यास और जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें- Jodhpur Crime: सनकी आशिक की घिनौनी करतूत, विवाहिता के शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने पर कर दी पति की हत्या