Akshaya Tritiya: वैसे हम सभी पूरे वर्ष ही कुछ ना कुछ खरीददारी करते है. लेकिन माना जाता है कि अक्षय तृतीया पर जो खरीदा जाता है उसमें दिन दूनी, रात चौगुनी वृद्धि होती है. इस दिन शुभ वस्तुओं की खरीददारी से माँ लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है. घर में अन्न धन का भंडार भरा रहता है. मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोने, चाँदी के गहने, बर्तन, संपत्ति, जमीन, प्लॉट, मकान अथवा अन्य जगह निवेश से लाभ मिलता है. इस दिन हर व्यक्ति सामर्थ्य के अनुसार कुछ न कुछ शुभ वस्तुएं खरीदता है. लेकिन इस बार आप इन 6 चीजों में से किसी एक या फिर संभव हो तो इन सभी की खरीददारी करें. इससे निश्चित ही आपके घर परिवार में सुख समृद्धि की कोई कमी नहीं रहेगी, आपका भाग्य चमकने लगेगा.


करें मां लक्ष्मी के चरण पादुका की पूजा
इस दिन सोने या चांदी की संभव नहीं हो तो किसी भी धातु की माँ लक्ष्मी की चरण पादुका को खरीदें. इसको घर, ऑफिस, दुकान, फैक्ट्री के पूजन स्थल में स्थापित करें और इसकी नियमित पूजा करें. मान्यता है कि जहां मां लक्ष्मी के चरण पादुका विराजमान होती है, वहां कभी भी किसी वस्तु की कमी नहीं रहती है. अक्षय तृतीया के दिन माँ लक्ष्मी विष्णु की पारद मूर्ति को खरीद कर अपनी तिजोरी में स्थापित कर नियमित पूजा करें. शास्त्रों के अनुसार जहां लक्ष्मी विष्णु की पारद मूर्ति होती है वहां धन, धान्य का अभाव बिल्कुल नहीं रहता.


Congress News: राजस्थान में प्रशांत किशोर को लेकर सियासी वार, सीएम गहलोत के मंत्री ने कहा कुछ ऐसा कि मच गया बवाल


धन संचय में होगी वृद्धि
आपको बता दें कि कौडियों में देवी लक्ष्मी को आकर्षित करने की क्षमता होती है, क्योंकि कौड़िया भी माँ लक्ष्मी के समान ही समुद्र से उत्पन्न हुई है. अक्षय तृतीया के दिन कौड़ियों को खरीद कर जहां कहीं भी रूपये-पैसे रखते है वहां स्थापित करें. इनकी नियमित रूप से केसर या हल्दी से पूजा करें, कभी भी आर्थिक परेशानी नहीं आयेगी. इस दिन एक मोती शंख खरीदें और इसको तिलक करके लाल वस्त्र में बांधकर तिजोरी में रख दें. इससे धन संचय में वृद्धि होगी. 


चठाए एकाक्षी नारियल
वैसे आमतौर पर तीन आँख वाले नारियल मिलते है. लेकिन ऐसा नारियल जिसकी एक आँख होती है, उसे एकांक्षी नारियल कहते है. ऐसे नारियल को माँ लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन एकाक्षी नारियल को खरीद कर उसे घर में पूजा स्थल में स्थापित करने से माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.


जरूरी है प्राण प्रतिष्ठा
अक्षय तृतीया के दिन क्रिस्टल या फिर स्फटिक का कछुआ घर लाकर पूजन स्थल में स्थापित करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है. घर के सदस्यों को रोग नहीं सताते है. इन वस्तुओं का सर्वोत्तम लाभ प्राप्त करने के लिए अभिमंत्रित और प्राण प्रतिष्ठित होना जरूरी है. इन्हें स्थापित करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी ये वस्तुएं विधिवत रूप से बनाई गई है तथा प्राण प्रतिष्ठित है. प्राण प्रतिष्ठा करवाए बिना ही किसी भी वस्तु को स्थापित कर लेना कोई विशेष लाभ प्रदान नहीं करता है.


ऐसे करे पुजा
इन सामग्री को कच्चे दूध तथा गंगाजल से धोकर उसे अपने घर के मंदिर या धन रखने के स्थान में चाँदी की प्लेट या लाल कपड़ा बिछाकर उसके ऊपर अखण्डित अक्षत रखकर स्थापित करें. फिर इन पर चंदन से तिलक करके इन्हें नित्य धूप अगरबत्ती से पूजा करें. इससे उस घर में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. घर धन्य धान से भरा रहता है. घर के सदस्यों को ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.


अक्षय तृतीया के दिन न धन उधार दें और न लें
अगर यह सामग्री आपके पास पहले से ही है तो आप उन्हें गंगाजल से धोकर चावल के ऊपर स्थापित करें, इस उपाय को करने के पश्चात आपको शीघ्र ही अपने जीवन में परिवर्तन नजर आयेगा. यह ध्यान रहे कि अक्षय तृतीया के दिन धन का अपव्यय न हो, एक बात का विशेष ध्यान रखें कि इस दिन उधार लेकर खरीदारी ना करें और ना ही किसी को उधार दें. इस दिन माता-पिता, बड़े बुजुर्ग एवं गुरु का आशीर्वाद अवश्य लें. 


यह भी पढ़ें-


Rajasthan: 10वीं की परीक्षा में कांग्रेस से संबंधित 6 प्रश्न आने पर केंद्र ने मांगा जवाब, राज्य शिक्षा मंत्री ने दी सफाई