एक्सप्लोरर
Advertisement
Wrestler Protest: पहलवानों के मामले पर बोलीं हेमा मालिनी, 'कोर्ट में चल रहा केस, हमारी सरकार महिलाओं के लिए अच्छा ही करेगी'
Women Wrestler Protest: महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यह मामला अप्रैल से ही सुर्खियों में है. अब सांसद हेमा मालिनी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Rajasthan News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की सांसद और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर (Bharatpur) पहुंचीं. हेमा मालिनी ने महिला पहलवानों के धरना-प्रदर्शन को लेकर कहा कि उनका मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. महिला पहलवानों के लिए हमारी सरकार अच्छा ही करेगी. बता दें कि देश के कई बड़े पहलवानों ने बीते कुछ महीनों से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. महिला पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
खेलो इंडिया (Khelo India) के तहत भरतपुर (Bharatpur) में हेमा मालिनी ने क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. बता दें कि भरतपुर के कार्यक्रम में बीजेपी में गुटबाजी देखने को मिली. इस मौके पर भरतपुर की लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रंजीता कोली (Ranjeeta Koli) और पार्टी के कुछ ही कार्यकर्ता नजर आए. जबकि बीजेपी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल और प्रदेश के महामंत्री भजन लाल शर्मा समेत कई बड़े नेता नदारद दिखे. क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंची सांसद हेमा मालिनी ने कहा, 'भरतपुर में बहुत दिनों बाद आना हुआ है. वैसे मैं कई बार यहां आई हूं. कभी चुनाव के लिए, कभी फिल्म की शूटिंग के लिए, राजस्थान से मैं बहुत ही कनेक्टेड रहती हूं.'
खेलो इंडिया पर यह बोली हेमा मालिनी
सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना 'खेलो इंडिया' है. इसमें खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी साथ दे रहे हैं. दोनों ने मिलकर खिलाड़ियों के लिए और युवाओं के लिए 'खेलो इंडिया' बनाया गया है. हेमा ने कहा, 'हमारे युवा खिलाड़ी देश के बाहर जाकर नाम कमाते हैं. बहुत बड़ा काम करते हैं. अब भरतपुर में 20 दिन की प्रतियोगिता हो रही है. मुझे बहुत ही अच्छा लगा कि आज खेलो इंडिया के तहत मेरे हाथों से इसका उद्घाटन हुआ है. इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देती हूं.'
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion