Wrestler Protest: कोटा में पहलवानों के समर्थन में कांग्रेस का जल सत्याग्रह, बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग
Kota News: देश की पहलवानों के समर्थन में कोटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जल सत्यागृह शुरू कर दिया. सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता चम्बल नदी में हैं. कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
Kota News: देश की पहलवानों के समर्थन में मंगलवार को कोटा (Kota) में कांग्रेसी (Congress) कार्यकर्ताओं ने सत्यागृह शुरू कर दिया. कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह कोटा के भीतरीया कुंड स्थित चम्बल नदी में पहुंचे और यहां जल सत्यागृह शुरू कर दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी की सरकार की हठधर्मिता से देश की बेटियों को कष्ट हो रहा है. आरोपों की जांच की जगह केवल बेटियों को प्रताड़ित किया जा रहा है.
बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता
शहर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष संजय यादव और चेतन सोलंकी के नेतृत्व में भीतरीय कुंड चंबल नदी में ये सत्याग्रह शुरू किया गया है. मंगलवार को सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता चम्बल नदी में हैं और केंद्र की बीजेपी (BJP) सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि भारत की महिला पहलवान पिछले तीन महीने से न्याय के लिए धरने पर बैठी हैं, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) को बचाने के लिए पहलवानों के साथ न्याय नहीं कर रही है.
तीन महीने से मांग रही बेटियां न्याय
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत की बेटियां अपने लिए दिल्ली पुलिस से न्याय मांग रही हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक कोई अधिकारी यहां आकर ठोस आश्वासन नहीं देता, वो सब पानी मे खड़े रहेंगे. इससे पहले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पानी में हाथों में तख्तिया लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि देश के पहलवानों के साथ न्याय होना चाहिए और आरोपी को सलाखों के पीछे डालना चाहिए. गौरतलब है कि पिछले कई महिनों से देश के पहलवान दिल्ली के जंतर-मतंर पर धरना दे रहे हैं