(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Wrestlers Protest: बजरंग की हिरासत पर एक्शन में 'हनुमान', दिल्ली पुलिस की हिरासत से ऐसे कराया रिहा
Delhi Wrestlers Protest: नागौर सांसद ने ट्वीट में लिखा, 'सत्ता में बैठी केंद्र सरकार के इशारे पर आंदोलित पहलवानों के साथ पुलिस ने जो बर्ताव किया उसे पूरे देश ने देखा.'
Hanuman Beniwal on Delhi Wrestlers Protest: देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी धरना अभी खत्म नहीं हुआ है. बीते रविवार को हुए हंगामे के बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के टेंट हटा दिए थे और विनेश फोगाट के साथ ही बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक को हिरासत में ले लिया गया था. इसको लेकर राजस्थान की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल एक्शन में आ गए. बीते दिन ही वह दिल्ली के मयूर विहार थाने पहुंचे और पहलवान बेनीवाल को हिरासत से रिहा करवाया.
इस मामले में हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'शाम को 9 बजे से लगातार अब तक दिल्ली के मयूर विहार पुलिस स्टेशन में मौजूद रहकर हमारे देश के गौरव,अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया को पुलिस हिरासत से रिहा करवाया.'
'हर कदम पर पहलवानों के साथ'
वहीं, नागौर सांसद ने मोदी सरकार पर भी हमला करते हुए आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, 'सत्ता में बैठी केंद्र सरकार के इशारे पर आंदोलित पहलवानों के साथ पुलिस ने जो बर्ताव किया उसे पूरे देश ने देखा. हम हर कदम पर पहलवानों के साथ खड़े हैं.'
पहलवानों को धरनास्थल से हटाया गया
दरअसल, बजरंग पूनिया और बाकी पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि धरना अब खत्म हो गया. हालांकि, पहलवानों ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि धरना जारी रहेगा. पहलवानों ने कह दिया है कि ये लोग घर वापस नहीं जाएंगे. साक्षी मलिक ने कहा, 'अब सरकार की तानाशाही नहीं बल्कि पहलवानों का सत्याग्रह चलेगा.'
'घर जाने का कोई मतलब नहीं'
पहलवान बजरंग पूनिया का कहना है कि अब जब तक रेसलर्स को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक सत्याग्रह चलता रहेगा, क्योंकि अब घर जाने का कोई मतलब नहीं है. उनका कहना है कि वह बाकी पहलवानों से मिलेंगे और आगे क्या करना है, इसके बारे में फैसला करेंगे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: जोधपुर में पानी की मांग को लेकर महिलाओं ने हाईवे पर लगाया जाम, पुलिस का कॉलर पकड़ा