विवादित बयान देने में राजस्थान के नेता भी किसी से पीछे नहीं हैं. इसमें वहां सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के नेता शामिल हैं. आइए जानते हैं राजस्थान के नेताओं के ऐसे ही विवादित बयानों के बार में. 


...समुद्र में होते भगवान राम


बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष गुलाब चंद्र कटारिया ने भगवान राम को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी थी. कटारिया ने एक कार्यक्रम में कहा था कि यदि बीजेपी ने नहीं होती तो भगवान राम समुद्र में होते. नालियां-सड़क तो फिर कभी बन जाएगी, देश नहीं बचा तो भगवान आपको कोसेंगे. कटारिया ने कहा था कि वो देश बचाने और राष्ट्र निर्माण के लिए आए हैं. बीजेपी को ही वोट दें, जिससे राष्ट्र का निर्माण हो सके.


ब्राह्मण और बनियों की बुद्धी की तुलना


शहरी विकास और हाउसिंग के पूर्व मंत्री शांतिलाल धारीवाल ने अलवर में जैन समाज के एक कार्यक्रम में ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों ने क्या बुद्धि का ठेका ले रखा है? कोटा के रिजल्ट में 70 फीसदी बनिए ही होते हैं. 


डोटासरा पर अपमानजनक टिप्पणी


बीजेपी नेता और रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर लगातार किए जा रहे हैं हमलों को लेकर पलटवार किया. इसमें उन्होंने विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि आरएसएस को अनुशासनहीन संगठन बताने वाले डोटासरा संघ के शौचालय के बाहर खड़े होने लायक भी नहीं हैं. वो यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि डोटासरा मुख्यमंत्री के तोते की भूमिका में रहते हैं. 


महाराणा प्रताप पर गलत जानकारी


बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया ने राजसमंद में एक जनसभा को संबोधित किया था. इसमें उन्होंने कहा था, “हमारे पूर्वजों ने 1000 साल तक लड़ाई लड़ी है. यह महाराणा प्रताप अभी-अभी गया है. क्या उसे पागल कुत्ते ने काट लिया था कि वह अपनी राजधानी और अपना घर छोड़ कर, अलग-अलग पहाड़ों में घूमता हुआ रो रहा था? किसके लिए वह गया.'' इस बयान को लेकर कटारिया ने माफी मांग ली. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप को समझने का उनका तरीका गलत था.


कैटरीना के गाल जैसी सड़क


राजस्थान के राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा जब मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने चुनाव क्षेत्र में पहुंचे तो उन्होंने पीडब्लूडी के चीफ इंजीनियर से कहा कि उनके इलाके की सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी बना दो. इसके बाद उन्होंने खुद लोगों से पूछा, आजकल कौन सी अभिनेत्री ज्यादा लोकप्रिय है. इस पर लोगों ने कैटरीना कैफ का नाम लिया. इसके बाद गुढ़ा ने मुख्य अभियंता से कहा कि मेरे क्षेत्र में कैटरीना कैफ के गालों जैसी सड़कें बना दो, हेमा मालिनी तो बूढ़ी हो गई.


एक्ट्रेस कंगना रनौत पीएम की सलाहकार  


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार विधायक राजकुमार शर्मा ने सीएम का सलाहकार बनाए जाने पर कहा, '' बीजेपी नेताओं को अपनी जानकारी अपडेट करनी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कंगना रनौत जैसी नाचने वाली सहित 15 सलाहकार रखे हुए हैं.'' शर्मा को सलाहकार बनाकर मंत्री जैसी सुविधा दिए जाने को बीजेपी ने अवैधानिक बताया था. 


100 झूठ बोलने वालों के मरने पर...


केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल ने राजस्थान में उपचुनाव का प्रचार करते हुए कहा कि गहलोत केवल घोषणा मुख्यमंत्री हैं, 100 झूठ बोलने वाले जिस दिन मरे होंगे उस दिन गहलोत का जन्म हुआ होगा.'' 


राज्यपाल के लिए अपशब्द


डूंगरपुर से विधायक और राजस्थान युवक कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोघरा ने राज्यपाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया. उनका एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें वो कथित तौर पर यह कहते हुए सुने गए, ''हम सब राजभवन का घेराव करेंगे. यहां पर हमारे राज्यपाल जी बैठे हुए हैं, ये भी भारतीय जनता पार्टी के दलाल बैठे हुए हैं, लेकिन कांग्रेस के हमारे नेता आम व्यक्ति के साथ खड़े हुए हैं.''