Yearender 2022: राजस्थान में वर्ष 2022 में पांच IAS अफसर खूब चर्चा में रहे. कभी उनकी शादी तो कभी उन्हें मिले आवार्ड से उनके नाम की चर्चा रही. कुछ तो इतने प्रभावशाली दिखे कि उनके खिलाफ मंत्री ही बिफर गए और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ सीएम को खत तक लिख डाला. इन पांच IAS अफसरों में दो कलेक्टर भी हैं. जैसलमेर की टीना डाबी और अलवर के डॉ. जीतेन्द्र कुमार सोनी कलेक्टर हैं. वहीं प्रदीप गंवाड़े बीकानेर में उपनिवेशन आयुक्त के पद पर तैनात हैं, जबकि टीन डाबी की छोटी बहन रिया डाबी अलवर में ACM के पद पर काम कर रही हैं और आइएएस कुलदीप रांका प्रमुख सचिव के पद पर हैं. ये सभी आईएएस अधिकारी 2022 में चर्चा में रहे.


कुलदीप रांका हैं प्रमुख सचिव
कुलदीप रांका साल 1994 बैच के आईएएस अफसर हैं और वर्तमान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव के महत्वपूर्ण पद पर तैनात हैं. कुलदीप रांका मूल रूप से जोधपुर के हैं. बूंदी, जैसलमेर, पाली, उदयपुर और जयपुर ज़िलों में कलेक्टर पद की कमान संभाल चुके हैं. ये इस बार तब ज्यादा चर्चा में आये जब उनके खिलाफ अशोक चांदना ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है कि मुझे इस जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर मेरे सभी विभागों का चार्ज कुलदीप रांका को दे दिया जाए, क्योंकि वैसे भी वे ही सभी विभागों के मंत्री हैं.'


प्रदीप गांवाडे शादी से आए चर्चा में
प्रदीप गवांडे वर्ष 2013 बैच के IAS अफसर हैं. इनका कैडर राजस्थान का है. इनकी ऑल इंडिया रैंक- 478 थी. इस साल  प्रदीप चर्चा में तब आए जब उन्होंने आईएएस अधिकारी टीना डाबी से शादी रचाई. राजस्थान के कई अहम पदों पर काम कर चुके प्रदीप महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. IAS से पहले प्रदीप डॉक्टर थे. मार्च 2022 में प्रदीप और टीना डाबी ने शादी कर ली. इस समय प्रदीप बीकानेर में उपनिवेशन आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं. 


टीना डाबी जब बनीं डीएम
राजस्थान कैडर की IAS अफसर टीना डाबी इस साल खूब चर्चा में रहीं. पहले तो वह अपनी शादी को लेकर और उसके बाद जैसलमेर की कलेक्टर बनने के बाद उनके नाम की खूब चर्चा हुई.  2015 में हुई सिविल सर्विसेज की परीक्षा में टॉपर रहीं और 2016  बैच की आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने भीलवाड़ा में कोरोना काल में अपने काम से खूब नाम बनाया है लेकिन टीना तलाक और अपनी दूसरी शादी को लेकर भी चर्चा में बनी रहीं. 


जितेन्द्र कुमार राष्ट्रपति अवार्ड से आये चर्चा में
जितेंद्र कुमार सोनी ने वर्ष 2009 में अपने पहले प्रयास में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास की थी. जितेंद्र राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. डॉ. जितेंद्र सोनी राजस्‍थान के हनुमानगढ़ जिले के धनसार गांव के रहने वाले हैं लेकिन सोनी तब ज्यादा चर्चा में आये जब उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड दिया. सोनी अभी अलवर के कलेक्टर हैं और उनको यह अवॉर्ड जिले में दिव्यांगों के लिए बेहतरीन काम करने के लिए दिया गया है. सोनी ने कई किताबें भी लिखी हैं. 


रिया को मिला राजस्थान कैडर
रिया डाबी वर्ष 2021 बैच की राजस्थान कैडर की IAS अफसर हैं. वर्ष 2022 में जब उन्हें अलवर में ACM पद पर नियुक्ति मिली तो उनके नाम की खूब चर्चा हुई. रिया की बड़ी बहन टीना डाबी और जीजा प्रदीप गंवाड़े भी IAS अफसर हैं. रिया सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. रिया वर्ष 2022 में चर्चा में रहीं. हालांकि, अलवर में पोस्टिंग के बाद से उनकी कोई चर्चा नहीं है.


यह भी पढ़ें:


RPSC Paper Leak: उपेन यादव की सीएम गहलोत को बड़ी चेतावनी, कहा- '28 तक मांगें पूरी करें, वरना...'