Year Ender 2023: इस साल ACB ने कोटा रेंज में 41 भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की, जानें किस जिले में सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए
Flashback 2023: उपमहानिरीक्षक कल्याणमल ने बताया कि एसीबी के महानिदेशक द्वारा इस साल भ्रष्टाचार के खिलाफ जन जागरूक अभियान चलाया गया है, जिसे 2024 में और प्रभावी बनाया जाएगा.
Rajasthan News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) कोटा रेंज ने कोटा में साल 2023 में 41 कार्रवाई की है, जिनमें से जांच के बाद 39 मामलों में चालान और दो मामलों में एफआर कोर्ट में पेश कर मामले का निस्तारण किया गया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उप महानिरीक्षक कल्याणमल ने बताया कि एसीबी कोटा रेंज की सभी चौकियों द्वारा 2023 में भ्रष्ट अधिकारी/कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की. इनमें रिश्वत मांगने के 35 और आय से अधिक संपत्ति के 3 मामले दर्ज हुए.
वहीं उपमहानिरीक्षक कल्याणमल ने आगे बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जन जागरूक अभियान चलाया गया है. भ्रष्टाचार को देखते हुए पीवीआर सिनेमा हॉल कोटा और घरों में स्लाईड्स के माध्यम से लोगों को भ्रष्टाचार रोकने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य की जीरो करप्शन टॉलरेन्स नीति के तहत इसे 2024 में और प्रभावी बनाया जाएगा.
युवओं को किया जाएगा जागरूक
इसके साथ ही युवा पीढ़ियों को शिक्षित भी किया जाएगा, इसके लिए कोचिंग संस्थाओं और पब्लिक डीलिंग कार्यालयों में जाकर भ्रष्टाचार के दुष्परिणाम और उसे रोकने को लेकर जागरूकता फैलाईजाएगी. हाल ही में विजिलेंस सप्ताह में आईआईआईटी कोटा में कार्यकम के दौरान छात्रों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया गया. ऐसे कार्यालय जहां आम लोगों की आवाजाही रहती है वहां कैंप आयोजित कर लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया जाएगा.
झालावाड़ में हुई सबसे ज्यादा कार्रवाई
उपमहानिरीक्षक ने बताया कि कोटा शहर ने तीन, स्पेशल यूनिट ने एक, कोटा ग्रामीण ने चार, बारां ने दो, बूंदी में पांच और एसीबी झालावाड़ ने 10 मामले ट्रैप किए. उन्होंने आमजन से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1064 और वाट्सअप हेल्पलाइन नंबर 9413502834 पर 24x7 संपर्क कर भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध काम करवाने में मदद करेगी.
ये भी पढ़ें