Year Ender 2023: राजस्थान के भरतपुर संभाग में भी वर्ष 2023 को अलविदा और वर्ष 2024 का जश्न के साथ स्वागत की तैयारी की जा रही है. वर्ष 2023 में कुछ ऐसी घटनाएं घटित हुई जिन्हे आसानी से भुलाया नहीं जा सकता और उन घटनाओं में देश की निगाह भरतपुर संभाग पर थी. आइए जानते हैं भरतपुर में इस साल क्या कुछ रहा, जिसकी चर्चा देशभर में हुई.


भरतपुर संभाग में बने दो नए जिले 
भरतपुर संभाग में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने 2 नये जिले की सौगात दी थी सवाई माधोपुर जिए से गंगापुर सिटी को अलग कर नया जिला बनाया गया है तो भरतपुर जिले से डीग को अलग कर नया जिला बनाया था. सवाई माधोपुर जिले से कांग्रेस की दो विधानसभा सीट पर जीत हुई है, लेकिन भरतपुर जिले में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. डीग जिले की 3 विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत हुई है कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की हार हुई है. 


नासिर -जुनैद की हत्या 
भरतपुर जिले की पहाड़ी थाना क्षेत्र के घाटमीका गांव के रहने वाले जुनैद एवं नासिर अपनी बोलेरो गाड़ी से किसी काम से गए थे लेकिन गोपालगढ़ के पीरुका गांव के जंगलो मे उनका अज्ञात लोगो ने अपहरण कर उनके साथ मारपीट की थी. बाद में उनको जीप में डालकर ज़िंदा जला दिए गया. पुलिस ने कुछ 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. अभी भी कई आरोपी फरार चल रहे हैं. 


सैनी समाज ने किया चक्का जाम
भरतपुर में 12% आरक्षण की मांग के लिए सैनी समाज के हजारों प्रदर्शनकारियों ने जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर अरोदा गांव के पास चक्का जाम कर दिया जिससे यातायात व्यवस्था ठप हो गई . इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई जिसमें पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े. 


पुलिस कस्टडी में कुलदीप जघीना का मर्डर 
भरतपुर में हार्डकोर अपराधी  29 वर्षीय कुलदीप जघीना की गोली मारकर उस समय हत्या कर दी जब उसे भरतपुर कोर्ट में पेशी पर पुलिस जयपुर जेल से रोडवेज बस में सवार होकर भरतपुर ला रही थी . कुलदीप जघीना और उसके साथी विजयपाल दोनों बदमाशों को पुलिस जयपुर जेल से राजस्थान रोडवेज की बस में सवार होकर भरतपुर कोर्ट पेशी के लिए ला रही थी उसी दौरान भरतपुर के  हलैना थाना क्षेत्र में जयपुर - आगरा नेशनल हाईवे पर अमोली टोल प्लाजा के पास रोडवेज बस के आगे बदमाशों ने अपनी गाड़ी लगाकर  कुछ अज्ञात बदमाश हथियारों से लैस होकर बस में घुस गए और पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर गैंगस्टर कुलदीप पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी . बस में फायरिंग होने से बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया लेकिन वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए थे . बाद में पुलिस ने फरार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था. 


राजनीति में कांग्रेस को झटका 
वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भरतपुर में झटका लगा है. भरतपुर जिले से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भरतपुर जिले से भाजपा का सूपड़ा साफ हुआ था भरतपुर जिले से भाजपा के सभी प्रत्याशीयों की हार हुई थी और वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में जिले की 7 विधानसभा सीट पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. 5 सीट पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत हुई है एक सीट पर रालोद के प्रत्याशी डॉ. सुभाष गर्ग जीते है तो एक सीट पर भाजपा की बागी ऋतु बनावत ने जीत दर्ज की है. 


भरतपुर को मिला मुख्यमंत्री पद 
विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान होते ही भरतपुर में खुशियां मनाई गई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर जिले के नदबई विधानसभा क्षेत्र के अटारी गांव के रहने वाले है. भरतपुर के लोगों को भरतपुर में अब विकास होने की आस जगी है. 


भरतपुर ने दिए 5 विधायक एक को मिला राज्यमंत्री का पद 
राजस्थान के 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है और भारतीय जनता पार्टी की 7 विधानसभा सीट में से 5 विधानसभा सीट पर जीत हुई है. भरतपुर के लोगों को उम्मीद थी की जिस तरह कांग्रेस ने अपनी सरकार में 4 विधायकों को मंत्री बनाया था उसी तरह भारतीय जनता पार्टी भी भरतपुर के 3 विधायकों को मंत्री बनाकर भरतपुर के विकास की गति को बढ़ायेगी. लेकिन भरतपुर जिले से मात्र एक विधायक जवाहर सिंह बेढ़म को ही राज्य मंत्री का पद दिया है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: भजनलाल सरकार के इस मंत्री का क्यों विरोध कर रही है कांग्रेस? चुनाव आयोग से की शिकायत