Year Ender 2023: कोटा में 2023 में अपराधियों ने कानून को दी चुनौती, हत्या, लूट, चाकूबाजी और हनीट्रैप जैसे मामले आए
Kota Crime News Flashback 2023: वर्ष 2023 में कोटा में अपराध के कई मामला सामने आए, इसमें कई मामले में अपराधियों तक पुलिस पहुंच गई तो कई मामले अभी भी पेंडिंग हैं.
Goodbye 2023: वर्ष 2023 में कोटा में अपराध चरम पर रहा. कहीं हत्याएं सामने आई तो कहीं चाकूबाजी और लूट की घटनाओं ने लोगों को परेशान कर दिया. इसके साथ ही वर्ष 2023 में चोरी की घटनाओं ने भी कोटा को शर्मसार किया है. कई ऐसी बडी घटनाएं सामने आई जिसने पुलिस की नाक में दम कर दिया. कई मामलों में अपराधियों तक पुलिस पहुंच गई तो कई मामले अभी भी पेंडिंग हैं. कोटा की कुछ बड़ी घटनाओं से जानते हैं कि वर्ष 2023 में किस तरह के अपराध कोटा में हुए और आमजन किस तरह भयभीत रहा.
1. जंगल में गए थे पार्टी करने आपस में उलझे और चाकूओं से गोदकर कर दी हत्या
कोटा में चाकूबाजी में कई लोगों की जान चली गई, लेकिन पुलिस ने अभी भी सबक नहीं लिया और यह घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई है. इस युवक को इतने चाकू मारे की इसने दम तोड़ दिया. घटना 24 दिसंबर 2023 की है. मनोज सुमन डीसीएम में सुपरवाईजर था. वह दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था वहीं दूसरी पार्टी चल रही थी, शराब के नशे में दो गुट भिड़ गए जिसमें मनोज को चाकुओं से गोद दिया, उसे अस्पताल लेकर गए तो उसकी मौत हो चुकी थी, इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
2. मसाज के नाम पर बुलाया और दुष्कर्म में फंसाने के नाम पर लूट की
वर्ष 2023 के जाते जाते कोटा में एक हनीट्रैप का मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने परिचित को मसाज पार्लर के नाम पर बुलाया और कहा कि नया मसाज पार्लर खुला है, जब युवक वहां पहुंचा तो मसाज पार्लर नहीं था. उसके बाद वहां कई युवक आ गए और रेप में फंसाने के नाम पर उसके साथ लूट की, मारपीट की और उसके बाद उसे सड़क पर पटक कर चले गए. पुलिस ने इस मामले में 2 महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बारां जिले के अटरू तहसील के बड़ोद गांव निवासी विशाल सोनी ने आरकेपुरम थाने पर मौजूद होकर एक मुकदमा दर्ज करवाया था. इसमें बताया कि व्हाट्सएप कॉल के जरिए एक लड़की ने उसे फोन किया था और नया मसाज पार्लर खुला होने की बात कही थी. इसके बाद 18 सितंबर 2023 को लड़की के बताए घर पर पहुंचा था, लेकिन वहां मसाज पार्लर नहीं था. वहां चार-पांच लड़कों ने उसे बंधक बना लिया और उसके पास से 50,200 रुपए नकद और सोने चांदी के आभूषण लूट लिए. इसके बाद देर रात 12 बजे उसे घटोत्कच सर्कल के नजदीक छोड़ दिया.
3. आपसी विवाद में कोचिंग स्टूडेंट ने कोचिंग स्टूडेंट की कर दी हत्या
कोटा में एक ऐसा मामला भी सामने आया जिसमें एक कोचिंग स्टूडेंट ने आपसी विवाद के चलते दूसरे की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोपी आदित्य उर्फ मैनेजर (19) निवासी एमपी, बृजेश उपाध्याय उर्फ लव कुमार (18 साल 5 माह) निवासी गांव रकसिया जिला रोहताश बिहार, साकेत कुमार राज उर्फ सत्यम निवासी जिला बांका बिहार को गिरफ्तार किया. वहीं चार नाबालिग लड़कों को भी हिरासत में लिया है. मृतक कोचिंग छात्र 11वीं का छात्र था, जो पिछले 18 महीने से कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था. उसके साथ उसकी मां भी रहती थी. 11 दिसंबर को वह इंद्रा विहार में अपने दोस्तों के साथ बैठकर चाय पी रहा था. इसी दौरान पुरानी कहासुनी को लेकर कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की, जिसके बाद इलाज के दौरान न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा में उसकी मौत हो गई थी.
4. चाकू से गला काट दिया और मौत के घाट उतारा
कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की नृशंस हत्या का मामला भी सामने आया है. पुरानी रंजिश को लेकर ये हत्या की गई. मृतक युवक को पहले घर से बुलाया और उसके बाद चाकू से हमला कर गर्दन काट दी. कंसुआ हरिजन बस्ती में रहने वाले राहुल हरिजन की कुछ लोगों ने हत्या कर दी. मृतक राहुल की उसके घर से कुछ दूरी पर रहने वाले सुनील बाबू पांचाल से विवाद चल रहा था. मृतक राहुल के परिजनों ने सुनील बाबू और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. पूर्व में भी इनके सा मारपीट हुई थी, जिसका मामला भी दर्ज है. कंसुआ इलाके में ही सुनील बाबू और अन्य ने राहुल पर चाकू से हमला कर दिया. उसकी गर्दन को बुरी तरह से काट दिया, जिसकी वजह से मौके पर ही राहुल हरिजन की मौत हो गई. घटना 10 दिसंबर 2023 की है.
5. बस में बैठी महिला के पास से 100 तोला सोना व नकद चोरी
कोटा के नयापुरा बस स्टैंड पर 1 दिसंबर को रोडवेज बस में बैठी महिला यात्री का सूटकेस चोरी हो गया. सूटकेस में सोने के जेवर सहित चांदी के वर्क वाली चार महंगी पोशाक सहित अन्य कीमती सामान थे. झालावाड़ निवासी पीड़िता कल्पना सिंह भीलवाड़ा जिले के राजगढ़ में एक रिश्तेदार की शादी में गई थी. वहां से पीहर बूंदी आ गई. बहन गिरिजा राजावत के साथ बूंदी से रोडवेज बस में बैठकर वह कोटा नयापुरा बस स्टैंड पहुंची. सूटकेस बड़ा होने से सीट के पास ही बस में रख दिया. कुछ देर बाद जैसे ही बस रवाना होने लगी तो सीट के पास रखा सूटकेस गायब था. पलक झपकते ही किसी ने सूटकेस चुरा लिया. सूटकेस में करीब 100 तोला सोने के जेवरात थे. जिसमें रखड़ी, मेहरी, कानों के झूमके, बाजू बंद, बंगड़ी, अंगूठिया, चैन सहित अन्य जेवर हैं. इसमें चांदी के वर्क वाले 4 जोड़ी कपड़े भी हैं. प्रत्येक जोड़ी की कीमत 40 से 50 हजार रुपए थे.
6.अधिक संपत्ति मामले में एक सहायक अभियंता के पास भारी मात्रा संपत्ती बरामद
राजस्था के कोटा में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आय से अधिक संपत्ति मामले में एक सहायक अभियंता के पास भारी मात्रा में सोना, चांदी और भूखंड के दस्तावेज बरामद किए. एसीबी मुख्यालय 29 नवंबर 2023 को राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड में तैनात सहायक अभियंता कमल मीणा के तीन अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया. सहायक अभियंता कमल मीणा और उसकी पत्नी पर अनेक परिसंपत्तियां अर्जित करने की सूचना है, जो उनकी वैध आय से आनुपातिक रूप से कहीं अधिक है. आरोपी सहायक अभियंता द्वारा अपनी अवैध आय को कोटा, जयपुर, केशोरायपाटन, बूंदी में आवासीय, व्यावसायिक भूखंडों, फ्लैटों और म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस आदि में निवेश की सूचना मिली है. इस अभियंता के खिलाफ कोटा में प्रदर्शन हुआ. आरोपी और उसके परिजनों के नाम से विभिन्न स्थानों पर स्थित करीब 29 आवासीय एवं कृषि भूखंडों के दस्तावेज बरामद हुए. जिनकी बाजार में कीमत करोड़ों रुपयों में आंकी गई. बैंक लॉकरों से भी करीब 37 तोला स्वर्ण आभूषण, 1 किलो 500 ग्राम चांदी और नगदी बरामद हुई.
7. विधानसभा चुनाव में सप्लाई की जाने वाली शराब की फैक्ट्री पकडी
कोटा में एक अवैध देसी शराब की फैक्ट्री को पकड़ा गया. यह शराब लाखों रुपए की थी. कोटा की आरकेपुरम पुलिस ने 18 नवम्बर को बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में नींबू ब्रांड की अवैध शराब बरामद किया. विवेकानन्द नगर में चावला सर्किल के पास एक मकान में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही थी. यह शराब विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल की जानी थी, उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गई. बंद मकान में पुलिस सीधे कार्रवाई नहीं कर सकती थी. इस कारण पुलिस अधीक्षक से सर्च वारंट लेने के तत्काल बाद कार्रवाई की गई. फैक्ट्री में कई खाली बोतल, ढक्कन, रेपर, मशीन, ड्रम सहित कई उपकरण बरामद हुए.
8. बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विस यादव कोटा से गिरफ्तार
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विस यादव को राजस्थान के कोटा से हिरासत में लिया गया. इसके बाद राजस्थान पुलिस ने नोएडा पुलिस को भी सूचित कर दिया था. वहीं डीजीपी उमेश मिश्रा के मुताबिक एल्विश को कोटा ग्रामीण पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. पुलिस ने उनके मुदकमे में वांटेड होने से इंकार करते हुए यादव को छोड़ दिया.एल्विस कोटा ग्रामीण के सुकेत से अपनी कार से निकल रहा था. उसने पूछताछ में बताया कि वह मुम्बई से दिल्ली जा रहा था और उसके साथ तीन लोग और थे, जिसकी सूचना नोएडा पुलिस को दी और वहां से पता चला कि वह वांटेड नहीं है, इसलिए उसे जाने दिया गया.
9. कोटा जीआरपी ने 10 किलो 500 ग्राम सोना पकड़ा
राजस्थान के कोटा में आरपीएफ इंटेलिजेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का 10 किलो 500 ग्राम सोना और 26 लाख रुपये नकद बरामद किए. सोना और नकदी निजामुद्दीन से मुंबई ले जाया जा रहा था. रेलवे इंटेलिजेंस ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया. जिन्हें कार्रवाई के बाद आयकर विभाग को सौंप दिया गया. चुनाव के कारण इन दिनों आरपीएफ द्वारा विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान यह पकडा गया. 26 अक्टूबर को रेल सुरक्षा बल की अपराध खुफिया शाखा कोटा टीम के निरीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देशन में बड़ी कार्यवाई की गई. गाड़ी क्रमांक 12954 राजधानी एक्सप्रेस में हजरत निजामुद्दीन से कोटा मध्य चेकिंग के दौरान उक्त गाड़ी में 2 व्यक्तियों व 1 उनके सहयोगी को लगभग 10.700 किलोग्राम सोना जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 6,61,59,050- रुपए व 26,00,000 रुपए नकदी बरामद किया अर्थात कुल 6,88,59,050 रुपए कीमती सोना एवं नगद सहित बरामद किया गया.
10. कोटा में पकड़ा गया बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा शहाब
कोटा के रामगंज मंडी थाने की पुलिस ने बिहार के बाहुबली सांसद रहे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब और उसके दो साथियों को 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया और 17 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया. रामगंज मंडी कोर्ट ने धारा 151 में तो उन्हें छोड़ दिया लेकिन तत्काल बिहार पुलिस ने कोर्ट परिसर से फिर गिरफ्तार कर लिया. ओसामा और सैफ के खिलाफ बिहार में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.