Rajasthan News: कुछ ही दिनों में 2023 खत्म होने वाला है और नए साल 2024 की शुरूआत होने वाली है. ऐसे में हर साल कुछ न कुछ हर क्षेत्र में विकास का काम होता है, बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत होती है. वहीं उदयपुर शहर की बात करें तो यहां इस साल तीन बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई है. इनमें से दो की लागत 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की है और एक की सुविधा का लाभ लोगों ने लेना भी शुरू कर दिया है. खास बात यह है कि तीनों ही प्रोजेक्ट की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के हाथों से हुई है, जिनमें काम भी तेजी से चल रहा है.

 

झीलों की नगरी उदयपुर बड़ी पर्यटन सिटी है. यहां देश विदेश से पर्यटक तो आते ही हैं, इसके साथ ही यहां सालभर बड़े वीवीआईपी मूवमेंट होते रहता है. यहां ज्यादातर लोग हवाई सफर से ही आते हैं. ऐसे में एयरपोर्ट पर ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को सुविधा देने के लिए एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है. 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी की जयपुर में सभा हुई. इस सभा में प्रदेशभर की कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इसमें उदयपुर एयरपोर्ट पर टर्मिनल का वर्चुअल शिलान्यास भी शामिल था. यह टर्मिनल 887 करोड़ रुपये की लागत में बनेगा. 

 

एयरपोर्ट का हो रहा है विस्तार

इसमें सुविधाओं को बात करें तो यहां यात्रियों की क्षमता बढ़कर 2000 हो जाएगी. यह इंटीग्रेटेड टर्मिनल 40,000 वर्ग मीटर में बनकर तैयार होगा, जिसमें 16,000 वर्ग मीटर अराइवल एरिया और 19,000 वर्ग मीटर डिपार्चर एरिया रहेगा. आने और जाने वालों के लिए दो-दो गेट होंगे. साथ ही एयरोब्रिज संख्या बढ़कर 6 हो जाएगी, जिससे एक ही समय में 6 विमान आ जा सकेंगे. यही नहीं अभी करीब 300 चार पहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था है. नए टर्मिनल में 700 वाहनों के लिए नई पार्किंग बनेगी, जिससे 1000 वाहनों की क्षमता हो जाएगी. इसके अलावा चेक इन एरिया, शॉपिंग एरिया सहित अन्य सुविधाएं भी बेहतर होंगी.

 

एयरपोर्ट जैसा डेवलप हो रहा है रेलवे स्टेशन

मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उदयपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा बनाने के लिए एक कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल शिलान्यास किया था. रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने में 354 करोड़ रुपये की लागत आएगी. स्टेशन को आगामी 50 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर ‘अमृत भारत स्टेशन’ के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है. यह पर्यटकों के लिए यादगार और विशेष अनुभूति का एहसास होगा. रेलवे स्टेशन पर 20 नई लिफ्ट, 26 नए एस्केलेटर लगाकर मौजूदा संख्या को बढ़ाया जाएगा.

 

दोनों फुटओवर ब्रिज को स्काई वॉक से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा अनारक्षित प्रतीक्षालय, एक्जिक्यूटिव प्रतीक्षालय, खुदरा स्टालें, शौचालय, बेगेज स्कैनर और कोच इन्डिकेटर के साथ ही हर तरह की आधुनिक सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएंगी. रेलवे स्टेशन के मुख्य  भवन में कार पार्किंग, आगमन-प्रस्थान के लिए अलग-अलग गेट, सुरक्षा जांच क्षेत्र, 72 मीटर चौड़ाई का कॉन्कोर्स एरिया, फूड कोर्ट, शॉपिंग कोर्ट, कैफेटेरिया, वेटिंग एरिया, प्ले एरिया का प्रावधान है. 


 

वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी

उदयपुर से राजधानी तक सफर करने वाले यात्रियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 सितंबर को बड़ी सौगात दी थी. उन्होंने एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान उदयपुर से जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी देकर रवाना किया था. इससे अब यात्री बेहतर सुविधाओं से राजधानी तक सफर कर पा रहे हैं.