Year Ender: इस साल हुए राजस्थान उपचुनाव में इन दिग्गजों के ढहे किले, इन 3 सीटों की हमेशा होगी चर्चा
Rajasthan Year Ender 2024: राजस्थान में इस साल सात सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम ने खूब सुर्खियां बटोरीं हैं. तीन सीट ऐसी हैं, जिनकी चर्चा आने वाले कई सालों तक होती रहेगी.
Rajasthan News: साल 2024 राजस्थान की राजनीति में बहुत ही खास रहा है. इस साल यहां पर कई बड़ी राजनीतिक घटनाएं घटी हैं, लेकिन यहां पर सात सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम ने कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बटोरीं हैं. जिसमें तीन सीट ऐसी है जिनकी चर्चा आने वाले कई सालों तक होती रहेगी. इसमें झुंझुनूं, खींवसर और रामगढ़ की सीट पर बीजेपी को बड़ी जीत मिली और तीन बड़े राजनीतिक परिवार का गढ़ टूट गया, जिसे लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है.
इसके लिए हार और जीत के अलग-अलग तर्क दिए जा रहे हैं, जिसे हर कोई समझना चाह रहा है. बता दें झुंझुनूं विधानसभा और लोकसभा सीट पर ओला परिवार का कब्जा रहा है. पहले शीश राम ओला, बृजेंद्र सिंह ओला और अब अमित ओला चुनाव हार चुके हैं. यहां पर बीजेपी ने चुनाव जीतकर कांग्रेस और ओला परिवार को बड़ा झटका दिया है. रोचक बात यह रही कि बड़े वोटों के अंतर से हुई हार और जीत हमेशा चर्चा में रहेगी. झुंझुनूं विधानसभा सीट पर अब ओला नहीं भांभू का कब्जा हो गया है.
खींवसर में हनुमान की बड़ी हार
नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पत्नी उपचुनाव में हार गईं. खींवसर विधानसभा सीट पर सिर्फ हनुमान बेनीवाल का कब्जा था, लेकिन हनुमान के गढ़ को बीजेपी ने ढहा दिया है. इस जीत की रणनीति के पीछे क्या कहानी रही है उसकी चर्चा तेज है. यहां बीजेपी के रेवंतराम डांगा को जीत मिली है वहीं पर हनुमान को हार का स्वाद चखना पड़ है.
रामगढ़ का हाल क्या रहा?
रामगढ़ का गढ़ ढह तो गया हैं, लेकिन इसके पीछे की पूरी कहानी सामने लाने के लिए तमाम नेता और राजनीतिक चिंतक लगे हुए हैं. इस रामगढ़ को ज़ुबैर का गढ़ कहा जाता था, लेकिन इस उपचुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. जिसमें बीजेपी के सुखवंत सिंह ने आर्यन ज़ुबैर को चुनाव हरा दिया है.