Jaipur News: राजस्थान में वर्ष 2024 में कई घटनाएं घटीं हैं लेकिन कुछ घटनाओं के लिए यह साल बहुत याद आएगा. ये वो घटनाएं हैं जो साल के अंत में हुई हैं. भांकरोटा में टैंकर और कंटेनर की टक्कर होने से बड़ी दुर्घटना घटी. साल के अंत में राजस्थान के नए 9 जिले खत्म कर दिए गए. सीएम के काफिले में दो वाहनों के अचानक घुस जाने की घटना ने भी सुर्खियां बटोरी.
भांकरोटा में जहां कई लोगों की मौत हो गई. वहीं 9 जिलों के रद्द होने से राजस्थान की राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है. जिसे लेकर अभी तक चर्चा हो रही है. वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की फ्लीट में कार घुस गई थी. जहां पर सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे थे.
भांकरोटा हादसा : जिसने भी सुना रौंगटे खड़े हो गए
20 दिसंबर को भांकरोटा में बड़ा हादसा हुआ. जिसमें अब तक 20 लोगों की मौत ही चुकी है. ट्रक ने एक एलपीजी टैंकर को टक्कर मार दी थी. इसके बाद आग फैला जिसने आसपास के 34 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. हैरानी की बात यह है कि टैंकर का ड्र्राइवर इस घटना में जीवित बच गया. इस हादसे में अभी भी कई लोग घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
राजस्थान के ये नए जिले रद्द
2023 में अशोक गहलोत की सरकार ने नए जिले घोषित करके नई सियासी लहर चला दी थी वहीं अब भजनलाल शर्मा की सरकार ने उन्हीं में से 9 जिलों को 28 दिसंबर को रद्द कर दिया है. भजनलाल शर्मा ने ना केवल 9 जिले बल्कि 3 संभाग भी रद्द कर दिए हैं. अशोक गहलोत सरकार ने 17 नए जिले बनाए थे. उनका कहना था कि यह प्रशासनिक दृष्टिकोण से लिया गया फैसला था जबकि बीजेपी का कहना है कि अपने विधायकों को खुश करने के लिए गहलोत ने यह फैसला किया था.
सीएम के काफिले में घुसी कार
सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में 11 दिसंबर को उलटी दिशा से आ रही कार घुस गई. जिसमें एक एसआई की मौत हो गई थी. कई लोग घायल हो गए थे. काफिले में घुस आई कार ने कई वाहनों को टक्कर मार दी थी. जिसमें कार ड्राइवर भी घायल हो गया था जिसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Kotputli Borewell Accident: मासूम तक पहुंचने में 9 दिन बाद भी बचाव दल विफल, कैसी है चेतना की हालत?