राजस्थान यूनिवर्सिटी में योग शिविर शुरू, सिखाया जाएगा जल योग, जानें क्यों है खास?
Yoga At Rajasthan Universit: राजस्थान यूनिवर्सिटी में योग को लेकर पांच दिनों का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस बार यहां जल योग (एक्वा योग) के लिए भी खास तैयारी की गई है.
Yoga 2024: राजस्थान में योग दिवस को लेकर खूब तैयारी चल रही है. इसमें राजस्थान यूनिवर्सिटी बड़े स्तर पर योग दिवस के कार्यक्रम कर रहा है. विश्वविद्यालय (विवि) में पांच दिन के लिए योग शुरू हो गया है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं. रोचक, बात है कि कल जल में योग होगा. यह जयपुर में सबसे खास है.
राजस्थान विवि की सचिव खेल बोर्ड डॉ प्रीति शर्मा ने बताया कि इस साल का यह योग दिवस ‘‘महिला सशक्तिकरण के लिए योग‘‘ की थीम पर आधारित है.
इस योग शिविर में 19 जून को जल योग (एक्वा योग) करवाया जाएगा. यह जल योग राजस्थान विश्वविद्यालय के तरणताल पर किया जाएगा. जिन भी लोगों को तैराकी आती है वे लोग तरणताल के पानी में और जिन लोगों को तैराकी नहीं आती है वे लोग तरणताल में पानी के आस-पास के जमीनी हिस्से पर यह योग कर सकते है. इसे लेकर लोगों में खूब उत्साह है. सोमवार (17 जून) को सचिव ने तरणताल का निरीक्षण भी किया था.
क्या है तैयारी?
राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा प्रो. अल्पना कटेजा की अध्यक्षता में 17 से 21 जून तक 05 दिवसीय योग शिविर प्रातः 5:45 से 07:00 शुरू कर दिया गया है. जहां पर बड़ी संख्या में लोग योग कर रहे हैं. सभी जयपुर वासियों के लिये निःशुल्क है.
इसका समापन 21 जून (इंटरनेशनल योग दिवस) को 05:45 पर किया जायेगा. यहां पर योग दिवस पर कई नई विधाएं सिखाई जा रही हैं. बोर्ड की कोशिश है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा महिलाएं भाग लें. तैयारी ऐसी है कि चार दिन तक लोग योग की गतिविधियां सीख सके. इस दौरान सबकुछ सीखने के बाद 21 जून को पहले से दी गई गाइडलाइन पर योग किया जाएगा.
जल योग की तैयारी
विवि के तरणताल में बड़ी संख्या में जल योग करने वालों की तैयारी है. इसके लिए वहां पर पूरी व्यवस्था की गई है. यहां पर योग सिखाने वाले ट्रेंड एक्सपर्ट हैं. जो यहां पर ठीक तरीके से योग सिखाएंगे.
राजस्थान BJP में रार, देवी सिंह भाटी ने राजेंद्र राठौड़ को निशाने पर लिया, क्या है सियासी कहानी?