Yogi Adityanath In Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर जिले के हलैना कस्बे में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भरतपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने के लिए पहुंचे. जनसभा में लगभग 5 हजार लोगों की भीड़ योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए पहुंची.
जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा ''आतंकियों को बिरयानी खिलाने वाली कांग्रेस ने कश्मीर में धारा 370 के रूप में एक आतंकी तंत्र दिया था, लेकिन मोदी सरकार ने उसे खत्म करने का काम किया. आज नए भारत का निर्माण हो रहा है. जिसमे आतंकियों का खात्मा हुआ है. आज देश विश्व स्तर पर एक बड़ी शक्ति के रूप में उभर रहा है. ''
सीएम योगी ने कहा, ''3 दिन पहले ब्रिटिश समाचार पत्र द गार्जियन ने लिखा था कि पाकिस्तान में 20 आतंकी मारे गए हैं और ऐसा लगता है कि यह कार्रवाई भारत ने की है. हमारी सरकार राम-राम करना भी जानती है और आतंकियों को मिटाने के लिए राम नाम सत्य भी करना जानते हैं.''
जाट मतदाता को खुश करने के लिए बोले
भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक जाट मतदाता है. जाट मतदाता को खुश करने के लिए सीएम योगी ने भरतपुर संस्थापक महाराजा सूरजमल की प्रशंसा करते हुए कहा ''मुगलों को भूसा खिलाने के काम महाराजा सूरजमल ने किया.''
'भारत पूरे विश्व में बड़ी ताकत बनकर उभर रहा है'
चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का मुद्दा भी जनसभा में जमकर बनाया और कहा कि किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को देश का सर्वोत्तम सम्मान हमारी सरकार द्वारा दिया गया है. हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि आज हम सभी नए भारत का दर्शन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत पूरे विश्व में बड़ी ताकत बनकर उभर रहा है. यह नया भारत है जो अपने लोगों को सुरक्षा प्रदान भी करना जानता है और अपने देश की सीमाओं की सुरक्षा करना भी जानता है.
'आतंकियों का राम नाम सत्य भी कर देते हैं'
सीएम योगी ने आगे कहा कि यदि कोई हमारी सीमा में सेंध करने की कोशिश करता है तो हम सिर्फ राम-राम करना ही नहीं जानते बल्कि उन आतंकियों का राम नाम सत्य भी कर देते हैं. आज बीजेपी के शासन में देश में सुरक्षा समृद्धि और सुशासन भी है. इसके अलावा आस्था का सम्मान भी है. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण क्या कांग्रेस कर पाती, क्योंकि कांग्रेस तो कहती है कि भगवान राम और भगवान कृष्ण पैदा ही नहीं हुए. मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का सम्मान बड़ा है. आज देश के अंदर से आतंकवाद समाप्त हुआ है.
'आपकी वोट की ताकत है'
मुख्यमंत्री योगी ने देश के विकास और मजबूती के लिए जनता से बीजेपी के लिए वोट मांगी और कहा कि आपकी वोट की ताकत है कि आज देश का डंका पूरे विश्व में बज रहा है, इसलिए मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भरतपुर प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को विजयी बनाये.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: कोटा नगर निगम में बनी विचित्र स्थिति, महापौर और नेता प्रतिपक्ष दोनों ही बीजेपी से, जानें पूरा मामला