Rajasthan Chief Minister: क्या राजस्थान के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे योगी बालक नाथ? ट्वीट कर अपनी दावेदारी पर कही ये बात
BJP Rajasthan Chief Minister: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार हो गए हैं. बालकनाथ भी उनमें से हैं. अब उन्होंने इसपर सफाई दी है.
BJP Rajasthan Chief Minister: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के तिजारा से नव निर्वाचित विधायक बाबा बालक नाथ का एक ट्वीट आया है. उन्होंने ट्वीट से संदेश दे दिया है कि वह सीएम की रेस में नहीं हैं. अभी उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में काम करना है. उन्होंने यह बात भी साफ कर दी है कि सोशल मीडिया और मीडिया पर जो चर्चाएं चल रही हैं. वह बेहद अफवाह जनक हैं. बाबा बालक नाथ का चुनाव परिणाम आने से पहले लगातार सीएम के लिए नाम चलने लगा था. यहां पर लगातार बाबा बालक नाथ की चर्चाएं भी होने लगी थीं, मगर उनके ट्वीट ने तस्वीर साफ कर दी है. हालांकि, अभी विधायक दल की बैठक के बाद तस्वीर साफ होगी. यहां कई नाम सीएम रेस में शामिल हो गए हैं.
तिजारा से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक बाबा बालक नाथ ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा, "पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता जनार्धन ने पहली बार सांसद और विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया. चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नज़र अंदाज़ करें, मुझे अभी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है."
देर से दिया इस्तीफा
अलवर से बीजेपी के सांसद और तिजारा से निर्वाचित विधायक बाबा बालक नाथ ने सबसे बाद में संसदीय सदस्यता से इस्तीफा दिया था. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि बाबा बालक नाथ सीएम की रेस में नहीं हैं. अब उनके इस ट्वीट ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं और कई सवालों के जवाब भी दिए हैं. राजस्थान में लगातार योगी आदित्यनाथ से बालक नाथ की तुलना की जा रही थी मगर एक धड़ा ऐसा भी था जो यह कह रह था कि योगी और बाबा बालक नाथ में अनुभव का बहुत अंतर है.