Rajasthan: जोधपुर शहर में दो गुटों के बदमाशों में गैंगवार से मचा हड़कंप, एक की मौत, लंबे समय से थी दुश्मनी
Jodhpur Murder Case: जोधपुर शहर में बदमाशों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले में आगे की जांच में जुट गई है.
![Rajasthan: जोधपुर शहर में दो गुटों के बदमाशों में गैंगवार से मचा हड़कंप, एक की मौत, लंबे समय से थी दुश्मनी Young Man shot dead in Jodhpur City due to Personal Rivalry Rajasthan Police Register Case ann Rajasthan: जोधपुर शहर में दो गुटों के बदमाशों में गैंगवार से मचा हड़कंप, एक की मौत, लंबे समय से थी दुश्मनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/06bfbc731a8b9d9a438481e78e48144b1705598626237651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jodhpur Crime News : राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर उस समय हड़कंप मच गया, जब आपसी रंजिश के चलते गुरुवार (18 जनवरी) को दो गुटों के बदमाशों में गैंगवार हो गया. इस गैंगवार के दौरान एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई. गैंगवार के दौरान फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि दोनों बदमाशों के बीच लंबे समय से दुश्मनी चल रही थी. उसी के चलते गुरुवार (18 जनवरी) को खेड़ी सालवा के पास बदमाशों का एक ग्रुप ने घात लगा कर एक अन्य बदमाश अनिल लेगा पर हमला बोल दिया.
अनिल लेगा एक सभा में शामिल होने पहुंचा था, इसी दौरान बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हलमे में अनिल लेगा की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने मृतक अनिल लेगा के शव को कब्जे में लेकर मथुरा दास माथुर अस्पतला के मोर्चरी में पहुंचा दिया. इस संबंध में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट डीसीपी अमृता दुहन ने बताया कि इस मामले में अभी शुरुआती जांच चल रही है. गुरुवार (18 जनवरी) को हुए गैंगवार में आपसी रंजिश का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि अनिल लेगा नाम के युवक को गोली लगने से मौत हो चुकी है.
पीढ़ियों से चल रही है रंजिश
पुलिस के मुताबिक, मृतक के शव को मथुरा दास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस नाका बंदी कर बदमाशों की तलाश कर रही है. डीसीपी अमृता दुहन के मुताबिक, हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि बदमाशों के बीच पीढ़ियों से दुश्मनी चल रही थी. मृतक अनिल लेगा के दादा की हत्या थानाराम ने की थी. उसके बाद मौका देखकर अनिल लेगा ने थानाराम की हत्या कर दी थी. गुरुवार (18 जनवरी) को थानाराम के बेटे और उसके साथियों ने घात लगाकर अनिल लेगा कि हत्या का षड्यंत्र रचा, मौका मिलते ही आरोपियों अनिल लेगा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)