Jodhpur Crime News : राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर उस समय हड़कंप मच गया, जब आपसी रंजिश के चलते गुरुवार (18 जनवरी) को दो गुटों के बदमाशों में गैंगवार हो गया. इस गैंगवार के दौरान एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई. गैंगवार के दौरान फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि दोनों बदमाशों के बीच लंबे समय से दुश्मनी चल रही थी. उसी के चलते गुरुवार (18 जनवरी) को खेड़ी सालवा के पास बदमाशों का एक ग्रुप ने घात लगा कर एक अन्य बदमाश अनिल लेगा पर हमला बोल दिया. 


अनिल लेगा एक सभा में शामिल होने पहुंचा था, इसी दौरान बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हलमे में अनिल लेगा की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने मृतक अनिल लेगा के शव को कब्जे में लेकर मथुरा दास माथुर अस्पतला के मोर्चरी में पहुंचा दिया. इस संबंध में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट डीसीपी अमृता दुहन ने बताया कि इस मामले में अभी शुरुआती जांच चल रही है. गुरुवार (18 जनवरी) को हुए गैंगवार में आपसी रंजिश का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि अनिल लेगा नाम के युवक को गोली लगने से मौत हो चुकी है. 


पीढ़ियों से चल रही है रंजिश
पुलिस के मुताबिक, मृतक के शव को मथुरा दास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस नाका बंदी कर बदमाशों की तलाश कर रही है. डीसीपी अमृता दुहन के मुताबिक, हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि बदमाशों के बीच पीढ़ियों से दुश्मनी चल रही थी. मृतक अनिल लेगा के दादा की हत्या थानाराम ने की थी. उसके बाद मौका देखकर अनिल लेगा ने थानाराम की हत्या कर दी थी. गुरुवार (18 जनवरी) को थानाराम के बेटे और उसके साथियों ने घात लगाकर अनिल लेगा कि हत्या का षड्यंत्र रचा, मौका मिलते ही आरोपियों अनिल लेगा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: ‘टिफिन विद दीदी’ कार्यक्रम में महिलाओं के साथ बैठकर लोकसभा अध्यक्ष ने किया भोजन, बढ़ाया आत्मविश्वास