Rajasthan News in Hindi: राजस्थान में चुनाव से पहले कानून व्यवस्था खस्ताहाल नजर आ रही है. बेखौफ बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जा रहे हैं. बीकानेर में चाय की थड़ी पर चाय पी रहे एक युवक की गुरुवार को चाकू गोदकर हत्या कर दी गई.इस हमले में एक युवक घायल भी हो गया. इस हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. चाय की थड़ी पर बैठे चार लोगों में बोलचाल के बाद अचानक चाकू से हमला कर दिया. वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. विप्र समाज के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया.


कहां और कब हुई हत्या की वारदात


चाकू से गोदकर युवक को मौत के घाट उताराने वाली वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यह घटना जेएनवीसी व्यास थाना क्षेत्र स्थित गोल मार्केट में हुई. पंढरपुरी टी शॉप पर गुरुवार रात 10:00 बजे चाय पी रहे युवक को मुंह पर कपड़ा बांधकर आए बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर घायल कर दिया. वारदात की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. युवक को अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. युवक पर चाकू से 4-5 वार गर्दन और सीने पर किए गए थे. इससे उसका खून ज्यादा बह गया और उसकी मौत हो गई.


इस वारदात की सूचना मिलते ही सीओ सिटी दीपक कुमार, थानाधिकारी महेंद्र शर्मा और जेएनवीसी थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि यस और प्रियांशु को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया.लेकिन बीच रास्ते में यश की मौत हो गई.प्रियांशु की हालत गंभीर है.उसका उपचार जारी है.


कौन था मतृक युवक


जानकारी के अनुसार गंगाशहर निवासी 22 साल का यश ओझा और उसका सुभाषपुरा निवासी 22 साल का दोस्त प्रियांशु का पहले से ही स्थानीय लोगों से झगड़ा चल रहा था. गुरुवार रात यस और प्रियांशु वंडरपूरी टी स्टाल पहुंचे थे. वहां पहले से ही चार युवक बैठे थे. यश ने अपना मुंह कपड़े से ढंका हुआ था. यश ने एक लड़के को इशारा करके अपने साथ बाहर आने को कहा. इतनी ही देर में किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. इस पर जिस लड़के को उसने बाहर आने को कहा था. उसके साथियों ने उस पर हमला कर दिया. यश ने जिस युवक को बाहर बुलाया था, उसने चाकू से यश पर हमला कर दिया.इस दौरान प्रियांशु बीच-बचाव के लिए आया. उस पर भी चाकू से वार किए गए. यश की गर्दन और सीने में 4-5 बार वार कर घायल कर दिया. इस दौरान टी स्टाल का फर्श खून से सन गया.


यश की हत्या के बाद शुक्रवार सुबह विप्र समाज के लोग मोर्चरी के बाहर जमा हो गए.उन्होंने शव उठाने से मना कर दिया.उनका कहना था कि पुलिस जब तक हत्या के आरोपियों की गिरफ्तार नहीं करेगी, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: शख्स से जूते चटवाने की घटना पर केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान सरकार को घेरा, कहा- लोगों को इंसान नहीं समझते हैं कांग्रेसी