Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में चुनाव के 5 माह रह गए हैं ऐसे में भाजपा-कांग्रेस दोनों अपनी सरकार बनाने में जोर लगा रही है. लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की सबसे बड़ी चुनौती सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट की सुलह है. वहीं कांग्रेस की यूथ विंग जिनके हालही में चुनाव हुए. इसमें यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों से बात की तो किसी ने पायलट और गहलोत के बीच सुलह की बात तो किसी ने सीधे पायलट को मुख्यमंत्री के रूप में बता दिया. यहीं नहीं पेपर लीक, सीएम गहलोत की योजनाओं की बारे में बोलते हुए सरकार रिपीट होने का दावा किया. एबीपी ने उदयपुर में बने यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रौनक गर्ग और यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव सिद्धार्थ सोनी से बात की. जानिए क्या कहा आगामी चुनाव को लेकर.
सवाल- आपको क्या लगता है कि कांग्रेस सरकार रिपीट होगी? क्योंकि मेवाड़ की बात करें तो यहां आपका कोई जिलाध्यक्ष ही नहीं, तो नेतृत्व के बिना सीटें कैसे लाएंगे?
सिद्धार्थ सोनी: हां सरकार रिपीट होगी. क्योंकि पिछले साढ़े 4 साल में जिस तरह से सीएम अशोक गहलोत ने जनता के लिए काम किया है उसके अनुसार जनता कांग्रेस को ही चुनेगी.
रौनक गर्ग: बिलकुल करेगी, अगर सभी कार्यकर्ता एक होकर काम करेंगे तो सरकार की जो योजनाएं हैं वह सफल होंगी और सीएम गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान की सरकार फिर से अपना परचम लहराएगी.
सवाल- सीएम अशोक गहलोत द्वारा योजनाओं का लोगों के लिए पिटारा खोल दिया है. क्या इससे फायदा होगा? क्योंकि लोगों में चर्चाएं है राजस्थान कर्जदार हो जाएगा.
सिद्धार्थ सोनी: सरकार की योजनाओं से कोई अछूता नहीं रहा है सभी को लाभ मिल रहा है. बिजली के फैसले को लेकर सभी इतने खुश है की जनता चाहती है कि कांग्रेस सरकार फिर से आए. कर्जदार किस बात का, फ्री कुछ भी नहीं, एक राहत दी है जिसमें दामों में कमी की है.
रौनक गर्ग : सरकार की योजनाओं से सभी को लाभ मिल रहा है. चाहे वो किसी भी पार्टी का हो. रही बात कर्ज की तो सरकार के पास जो पैसा है वो आम जानता का है और आम जानता के ही काम आ रहा है.
सवाल- सरकार की बड़ी विफलता लगातार पेपर लीक होना है. युवा नेता के तौर पर बताए कि क्या प्रदेश के युवा सरकार का साथ देंगे?
सिद्धार्थ सोनी: पेपर लीक हुए सही बात है पर सरकार ने उन पर कार्यवाही की है. महामहिम गुलाब चंद्र कटारिया ने ख़ुद ने विधानसभा में बोला था की हमारी सरकार में भी पेपर लीक हुए और इस सरकार में भी दोनों की जाँच होनी चाहिये. मतलब भाजपा राज में भी हुए हैं. इसके लिए हमारे जननेता सचिन पायलट ने एक आंदोलन छेड़ा जिसमें उन्होंने सभी पर कार्यवाही की माँग की. युवा के हित मे सरकार ने कई फैसले लिए हैं.
रौनक गर्ग: कुछ लोगो की कमियों से सरकार को इसका सामना करना पड़ रहा है. सरकार की कार्रवाई चल रही है और काफ़ी हद तक सुधार भी लाया गया है. आरोपियों को सख्त सजा होगी जिन्होंने हजारों नोजवानो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है.
सवाल- राजस्थान में कांग्रेस के दो गुट सामने आ रहे हैं, गहलोत और पायलट. यूथ किसके साथ है. क्या इससे पार्टी को नुकसान नहीं होगा?
सिद्धार्थ सोनी: कांग्रेस में कोई गुट नहीं, दोनों जननेता है जिन्हें जनता पसंद करती हैं. यकीनन युवाओं में सचिन पायलट का बड़ा क्रेज है और वो आने वाले मुख्यमंत्री हैं.
रौनक गर्ग: हम पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और हम पार्टी के साथ है. आलाकमान जो फैसला करेगा वो मान्य होगा. फिलहाल पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है दोनों गुटों मैं आपसी समझाइश हो गई है और आने वाला चुनाव मिलकर लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें