(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सिरोही: जिला युवा कांग्रेस के बैनर तले धरना प्रदर्शन, किसानों के हित में सात सूत्रीय मांग उठाई
Rajasthan News: सिरोही में किसानों के धरना प्रर्दशन में प्रदेश बीजेपी सरकार पर कांग्रेसी नेता जमकर बरसे. पूर्व सीएम सलाहकार संयम लोढ़ा ने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.
Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही में बुधवार (13 नवंबर) को जिला मुख्यालय स्थित विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर युवा कांग्रेस के बैनर तले किसानों के समर्थन में विशाल धरने का आयोजन सम्पन्न हुआ. धरने में जिले के कई कांग्रेस नेता पहुंचे. किसानों की सात सूत्रीय मांगो को पूर्ण करने को लेकर धरना दिया गया. बिजली कनेक्शन में आ रहीं समस्याओं के समाधान को लेकर आवाज मुखर की गई. मांग के अनुरूप सिरोही को विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं होने से किसान विद्युत विभाग के कार्यालय की ठोकरें खाने को मजबूर है.
किसानों के समर्थन में उठाई यह मांग
युवा कांग्रेस सिरोही द्वारा किसानों के हित में सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. इसमें मांग पत्र भरने के बाद भी कई महीनों से लंबित किसानों के कनेक्शन जारी करने की मांग प्राथमिकता से उठाई गई है. साथ ही, जले हुए ट्रांसफार्मर को तीन दिन में रिप्लेस करने की मांग प्रशासन के सम्मुख रखी गई है.
किसानों को कृषि कुएं पर सिंगल फेज विधुत कनेक्शन जारी करने की मांग भी रखी है. वहीं किसानों को प्रतिदिन छः घंटे की नियमित रूप से बिजली देने की मांग की है. घरेलू बिजली कनेक्शन उपभोक्ताओं को अघोषित कटौती बंद करने मांग रखी है. वीसीआर के नाम पर लूट बंद करने की आवाज भी बुलंद की है. घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी जारी करने की मांग भी सरकार के समक्ष रखी है. बता दें कि इन सात मांगो को को लेकर धरना दिया गया था.
विधुत विभाग अधिकारी ने मांग पूर्ण करने का दिया आश्वासन
युवा कांग्रेस द्वारा सिरोही जिला मुख्यालय की गोयली चौराहे के निकट स्थित विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने दिए गए धरने के बाद विधुत विभाग के जिम्मेदार हरकत में आए और अधिकारी धरना स्थल पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस के पदाधिकारी व नेताओं को आश्वासन दिया कि जो सात सूत्रीय मांग उठाई गई है. उस पर जल्द उचित एक्शन लेकर समाधान किया जाएगा.
पूर्व सीएम सलाहकार जमकर बरसे
पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में सीएम के सलाहकार रहें सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कई गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाएं. लोढ़ा ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसानों की बुरी स्थिति इतनी कभी नहीं हुई जितनी अब हो रही है. साथ ही अब किसानों को कृषि कनेक्शन लेने के लिए दर दर की ठोकरे खाना पड़ रहा है. लोगों को विधुत कनेक्शन नहीं मिल रहें. जले हुए ट्रांसफार्मर की समय पर नहीं बदले जा रहे हैं.
वहीं अघोषित बिजली कटौती ने भी आमजन का हाल बेहाल कर रखा है. अधिकारी सिर्फ मीटिंग में व्यस्त है, जबकि आमजन त्रस्त है. अभी से भाजपा सरकार का यह हाल है जबकि अभी सरकार बने हुए एक साल भी होना है. संयम लोढ़ा ने पंचायती राज के कमीशन खोरी की भी पोल खोलकर सबके सामने रख दी साथ ही लोढ़ा ने सिरोही जिले में हो रही चोरी की वारदात को लेकर पुलिस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही लोढ़ा ने कहा कि कलेक्टर ऑफिस से चंदन पेड़ चोरी हो जाता है वही कलेक्टर निवास के बाहर से बाइक चोरी हो जाती है यह वारदातें कई सवाल खड़े करती है.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धरनास्थल पर पुलिस बल तैनात रही
धरनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सिरोही पुलिस बल तैनात रही. जिसमें शिवगंज डीएसपी सिरोही सदर थानाधिकारी हंसाराम सीरवी सिरोही कोतवाल सहित तमाम पुलिस के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहें, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हो और धरना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो. धरने को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह गंभीर दिखी. धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.
सिरोही के कई गांवों से कांग्रेसी पहुंचे धरने में
किसानों के हित में आयोजित इस धन में सिरोही जिले के कहीं गांव से युवा कांग्रेस के नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी पहुंचे. जिन्होंने धरना स्थल पर संबोधन के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशान भी साधा.
सिरोही से तुषार पुरोहित की रिपोर्ट.
यह भी पढे़ें: उद्धव ठाकरे के बैग की जांच होने पर भड़के अशोक गहलोत, 'एक पार्टी को...'