Rajasthan News: Omicron पर अफवाह फैलाना जोधपुर के युवक को पड़ा भारी, जानिए पुलिस ने उसके साथ क्या किया
राजस्थान के जोधपुर में एक युवक ने कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट मरीज की एम्स में भर्ती होने झूटी खबर सोशल मीडिया पर डाल कर सनसनी फैला दी. जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.
Jodhpur News: देश-दुनिया में कोरोना वायरस के नए वैरीएंट ओमिक्रोन के संक्रमण को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. यह नया वेरिएंट ओमिक्रोन साउथ अफ्रीका से धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल रहा है. कोरोना वायरस के इस नए वैरीएंट ओमिक्रोन के मरीज अब भारत में भी मिले हैं. अभी तक राजस्थान के किसी मरीज में ओमिक्रोन का संक्रमण पाए जाने की पुष्टि नहीं हुई है. इस बीच इसको लेकर अफवाहें भी फैलाई जाने लगी हैं. पुलिस इसको लेकर सक्रिय हो गई है.
पिछले दिनों राजस्थान के जोधपुर में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज के एम्स में भर्ती होने की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर एक मैसेज डाला गया था. यह पोस्ट डालते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. इस पोस्ट से पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया. यह पोस्ट डालना एक युवक को इतना भारी पड़ गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस युवक को अफवाह फैलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया.
यह है पूरी घटना
शनिवार सुबह सोशल मीडिया के एक ग्रुप में मैसेज आया कि जोधपुर एम्स अस्पताल में ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं. मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री साउथ अफ्रीका भी बताई गई. सोशल मीडिया पर डालते ही यह मैसेज आग की तरह पूरे शहर में फैल गया. इससे लोगों में चिंता बढ़ने लगी. इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया. पुलिस के आला अधिकारियों ने एक टीम बनाई. एडीसीपी हरफूल जाट और बासनी पुलिस थाना अधिकारी पाना चौधरी की टीम अफवाह फैलाने वाले युवक की तलाश में जुट गई. आखिरकार देर शाम अफवाह फैलाने वाले युवक सुमेर को नंदवान गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 269 -270 व राजस्थान महामारी एक्ट 4 व 5 में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़े: