Rajasthan News: राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है. जयपुर के शहीद स्मारक पर युवाओं ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. पुलिस ने प्रदर्शनकारी युवाओं से मांग पत्र लेकर उन्हें धरना स्थल से रवाना कर दिया है. 


सरकार से फैसले को वापस लेने की मांग
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से फैसले को वापस लेने की मांग की है. उन्होंने महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण को पुरुष विरोधी फैसला बताते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर इस फैसले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर सरकार ने फैसले को वापस नहीं लिया तो वे इसका पुरजोर विरोध करते रहेंगे.


प्रदर्शनकारियों ने कहा महिलाओं को थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में पहले ही 30 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा था सरकार इसे बेवजह 50 प्रतिशत पर ले गई. इससे पुरुष अभियर्थियों की सिलेक्शन की संभावनाएं कम हो गई है. सरकार को इस नियम पर पुनर्विचार कर संशोधन करना चाहिए. 


सरकार के फैसले को बताया पुरुष विरोधी
राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मीणा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी राजस्थान में सिर्फ 11 सीटें ही जीत पाई है. अगर इस बिल को राजस्थान में लागू किया गया तो आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 200 में से सिर्फ 11 सीट ही जीत पाएगी.


राजस्थान सरकार यह बिल पुरुष विरोधी है. उन्होंने कहा कि अगर फिर भी सरकार इस बिल को लागू करना चाहती है तो पहले अपने मंत्रिमंडल में लागू करना होगा. जहां सिर्फ दो महिलाओं को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. इसके बाद प्रशासनिक पदों पर इस बिल को लागू किया जाए. इसके बाद सरकार इस बिल को थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में लागू करने की सोच सकती है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: चिरंजीवी योजना को विफल बताने पर भड़के अशोक गहलोत, भजनलाल सरकार से कर दी ये मांग