Rajasthan REET Paper Leak Case: राजस्थान अध्यापक भर्ती पात्रता परीक्षा (रीट) प्रश्न पत्र लीक मामले (REET Paper Leak Case) की जांच सीबीआई (CBI) से कराने और अन्य नौकरियों से जुड़े मुद्दों को लेकर बुधवार को बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं ने विधानसभा के पास प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकारी नौकरियों की रिक्तियां भरने के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की.


बड़ी संख्या में युवा प्रभावित हुए हैं
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि रीट प्रश्न नत्र लीक होने से बड़ी संख्या में युवा प्रभावित हुए हैं इसलिए सरकार को निष्पक्ष सीबीआई जांच का आदेश देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस उपनिरीक्षक, जूनियर इंजीनियर और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितताएं हुई हैं लेकिन सरकार उन्हें रोकने के लिए कदम नहीं उठा रही है.


मिलनी चाहिए सजा 
उपेन यादव ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितताओं में शामिल लोगों को जेल होनी चाहिए क्योंकि वो उम्मीदवारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षकों (पीटीआई) के केवल 416 पदों के लिए विज्ञापन दिया गया है जबकि रिक्तियां बहुत ज्यादा हैं. उन्होंने दावा किया कि कम से कम 5,000 पदों पर भर्ती का विज्ञापन दिया जाना चाहिए था.


ये भी पढ़ें:


Hijab Controversy: जानें- कहां से शुरू हुआ हिजाब का प्रचलन, राजस्थान में क्या कह रहे हैं लोग 


'मंदिर में कोई प्रसाद चढ़ाने आता है तो उसे मना नहीं कर सकते', रिश्वत लेते पकड़े जाने पर हंसते हुए बोली महिला अधिकारी