Alwar Crime News: अलवर के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के चांद पहाड़ी गांव में सरकारी जमीन पर कोर्ट के आदेश पर कब्जा छुड़ाने गए प्रशासनिक अधिकारियों के सामने एक युवक ने खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली. इस घटना के बाद युवक को गंभीर हालत में अलवर के राजकीय अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत नाजुक होने के चलते उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. वहीं परिजनों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर आग लगाने के आरोप लगाए हैं.


अतिक्रमण के विरोध में युवक ने लगाई आग
अलवर के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के चांद पहाड़ी गांव में करीब 15 बीघा गैर खातेदारी की जमीन पर चल रहे अतिक्रमण को न्यायालय के आदेश पर एसडीएम अनुराग हरित के नेतृत्व हटाने की कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन पहुंचा था लेकिन वहां कब्जाधारी करण सिंह पुत्र मंगतू राम ने कार्रवाई का विरोध करते हुए खुद पर डीजल डाल कर आग लगा ली. इससे वहां हड़कंप मच गया, आनन फानन में युवक पर मिट्टी डालकर और अन्य साधनों से आग को बुझाया गया लेकिन युवक करीब 60 प्रतिशत जल चुका था. युवक को तुरंत अलवर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय भिजवाया गया जहां उसकी हालत गम्भीर होने के चलते जयपुर रेफर कर दिया गया.


60 प्रतिशत झुलसा युवक
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी तेजस्वीनी गौतम और एएसपी सरिता सिंह सहित अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे. युवक करीब 60 प्रतिशत झुलस चुका था जिसे तुरंत जयपुर के लिए रैंफर कर दिया गया. इस दौरान अस्पताल में युवक के परिजनों ने काफी देर तक हंगामा करते हुए प्रशासन के खिलाफ कई गम्भीर आरोप लगाए. पिता मंगतू राम ने आरोप लगाए की झोपड़ी में आग प्रशासनिक अधिकारियों ने लगाई.  परिजनों का यह भी कहना वह लोग यहां 50 सालों से रह रहे है प्रशासन ने गलत तरीके से कार्रवाई की है.

इस मामले में एसडीएम अनुराग हरित ने कहा कि कोर्ट के आदेश की पालन में हम अतिक्रमण हटाने गए थे. कार्रवाई शुरू होने से पूर्व वहां मौजूद एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया. जिसके चलते पहले युवक की जान बचाना हमारी प्राथमिकता थी. वहीं अतिक्रमियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.


यह भी पढ़ें:


Kota News: वार्ड पार्षद को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथों गिरफ्तार, इस काम के एवज में मांगी थी घूस


Rajasthan: नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता, फूंका पीएम मोदी का पुतला