Kota News: पति को बीजेपी से सांसद-विधायक का टिकट दिलाने के नाम पर महिला से गैंग रेप, यूट्यूबर और साथियों पर केस दर्ज
Rajasthan News: एक यूट्यूबर पत्रकार और उसके साथियों पर पति को एमएलए या सांसद का टिकट दिलाने के नाम पर महिला के साथ गैंगरेप का आरोप लगा है. इस सम्बंध में खातौली थाने में FIR दर्ज कराई गई है.
![Kota News: पति को बीजेपी से सांसद-विधायक का टिकट दिलाने के नाम पर महिला से गैंग रेप, यूट्यूबर और साथियों पर केस दर्ज YouTuber and his colleagues gang-raped a Woman in name of getting ticket from BJP in Kota ANN Kota News: पति को बीजेपी से सांसद-विधायक का टिकट दिलाने के नाम पर महिला से गैंग रेप, यूट्यूबर और साथियों पर केस दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/16/a05fe89756a69358f24d3633fbd92fd71692160330563764_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Crime Against Women: एक यूट्यूबर पत्रकार ने पति को एमएलए या सांसद का टिकट दिलाने के नाम पर महिला के साथ जबरदस्ती रेप किया है. इस सम्बंध में खातौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.इसमें सामूहिक दुष्कर्म की बात सामने आई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया है कि उसके साथ तीन लोगों ने दुष्कर्म किया. पत्रकार मुकेश गोस्वामी ने अपने आप को रसूखदार लोगों से संबंध बताए और महिला के पति जो बीजेपी नेता हैं.उन्हें बीजेपी से एमएलए या सांसद का टिकट दिलाने की बात कही थी. घटना के समय पीड़ित महिला का पति तिरंगा रैली में शामिल होने के लिए गया हुआ था.
छेडछाड का विरोध किया तो मूंह में ठूसा कपड़ा
मामला 14 अगस्त का बताया जा रहा है. घटना के समय पीड़ित महिला का पति स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम तिरंगा रैली में इटावा गया हुआ था.इस दौरान तीन लोग घर में घुसे. इन लोगों ने महिला को कहा की तेरे पति को सांसद व एमएलए का टिकट दिला देंगे. इसके बाद वो उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने लगे. महिला ने विरोध किया तो उसके मुंह में कपड़ा ठूस दिया और उसके साथ तीन लोगों ने बलात्कार किया.पति घर आया तो महिला ने सारी बात उसे बताई. इसके बाद दोनों थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया.
तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खातौली थानाधिकारी रामस्वरूप राठौर का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच कर रहे हैं. पीड़ित महिला ने रात को अपने पति के साथ आकर मुकदमा दर्ज करा दिया.महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.पुलिस को दी गई शिकायत में कथित पत्रकार मुकेश गोस्वामी और अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)