Rajasthan Election 2023: जयपुर में आयोजित किया गया 'युवा संवाद' कार्यक्रम, कांग्रेस नेता बोले- 'राहुल गांधी की लड़ाई से...'
Rajasthan Election: यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने कहा, इस तरह के आयोजनों से युवा शक्ति को कांग्रेस की रीति नीति और संविधान को बचाने की राहुल गांधी की लड़ाई से जोड़ने का हमारा प्रयास है.
RajasthanElection 2023: गुजरात के वडगाम से कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी ने जयपुर जिले की बगरू विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में युवाओं से मुलाकात की है. साथ ही यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यवीर अलोरीया ने भी इस कार्यक्रम में अपनी बात रखी. इस कार्यक्रम में भीमराव अंबेडकर और संविधान पर युवाओं को जानकारी दी गई है. 'युवा संवाद' कार्यक्रम में मुख्यअतिथि और गुजरात के वडगाम से दो बार के कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी ने युवाओं से बात की. युवा संवाद कार्यक्रम में जिग्नेश मेवानी ने युवाओं सवाल जवाब भी किये. बता दें कि, इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया.
युवा शक्ति पर पूरा फोकस
दरअसल, डॉ भीमराव अंबेडकर को समर्पित इस विमर्श के बारे में बताते हुए सत्यवीर अलोरीया ने कहा कि, बगरू विधानसभा के सीतापुरा में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान के बारे में प्रमुखता से बात हुई है. इस संवाद में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया. इसमें लड़कियों ने भी अपनी बड़ी भूमिका निभाई है. अलोरिया ने बताया कि, इस तरह के आयोजनों से युवा शक्ति को कांग्रेस की रीति नीति और संविधान को बचाने की राहुल गांधी की लड़ाई से जोड़ने का हमारा प्रयास है. इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के चुनाव प्रबंधन प्रमुख विकास चौधरी, सह-प्रभारी रिशेन्द्र मेहर और नेशनल कॉर्डिनेटर गौरव कुमार उपस्थित रहे.
बगरू में युवाओं को मिल रहा मौका
वहीं सत्यवीर अलोरीया ने आगे बताया कि, कुछ दिन पहले बगरू में युवाओं के लिए दौड़ का कार्यक्रम हुआ था. इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया था. इस कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए थे. पिछले कई सालों बाद ऐसा हो रहा है कि, बगरू में युवाओं को इतने बड़े मौके मिल रहे हैं. बगरू में कभी प्रदेश स्तरीय दौड़ तो कभी प्रदेश स्तरीय युवा संवाद में भाग लेने का अवसर मिलने लगा है.