Yuvacharya Abhay Das Remarks: राजस्थान के हवामहल से विधायक बालमुकुंदाचार्य के बाद अब पाली जिले के तख़तगढ़ के युवाचार्य अभयदास ने विवादित बयान दिया है. युवाचार्य अभयदास  धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री (बाबा बागेश्वर) के भी समर्थक हैं. अब उनके दिए गए बयान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हलचल मच गई है. अभयदास ने कहा कि राजस्थान के ऐतिहासिक दुर्गों (किलों) पर बनी मुस्लिम मजारें हिंदू अस्मिता को मिटाने की साजिश का हिस्सा हैं.


युवाचार्य अभयदास ने कहा, ''ये सब झूठी कहानियां हैं, जो हमारे गौरवशाली इतिहास को धूमिल करने के लिए गढ़ी गई हैं.'' अभयदास ने हाल ही में सिरोही के नीलकंठ महादेव भीनमाल कार्यक्रम में बाग़ेश्वर बाबा के साथ मंच साझा किया. इसी कार्यक्रम में दोनों ने धर्म और संस्कृति की रक्षा की बात की थी. दोनों धर्मगुरुओं की मित्रता किसी से छिपी नहीं है.



दुर्गों पर उठाये सवाल
इस वीडियो में अभयदास कह रहे हैं कि भारत के किलों में बनी मजारें और दरगाहें, इतिहास के साथ एक बड़ा छलावा हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि ये मजारें उन लोगों की हैं जिन्होंने हिंदू राजाओं के साथ कभी कोई सहयोग नहीं किया. बल्कि वे हिंदू संस्कृति और अस्मिता को खत्म करने की कोशिशें करते रहे.

अभयदास के इस बयान ने तुरंत विवाद खड़ा कर दिया है. कुछ लोग उनके विचारों का समर्थन कर रहे हैं, तो कई इसे सांप्रदायिक माहौल खराब करने वाला बयान बता रहे हैं. आलोचकों का कहना है कि इस तरह के बयान समाज में विभाजन पैदा कर सकते हैं.

लगातार आ रहे हैं ऐसे बयान
राजस्थान में इन दिनों ऐसे बयान तेजी से आ रहे हैं. अभयदास के इस बयान के बाद राजस्थान में सियासी और सामाजिक हलचल तेज हो गई है. पिछले दिनों हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के बयान से सियासी माहौल अभी ठंडा नहीं हुआ है. फिर अब अभयदास का बयान आ गया है.