Rajya Sabha Elections: शुक्रवार को राज्यसभा के लिए 41 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. इन उम्मीदवारों में राजीव शुक्ला, कपिल सिब्बल समेत राष्ट्रीय जनता दल की मीसा भारती और राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी आदि सहित कई नाम शामिल हैं. गौरतलब है कि निर्विरोध निवार्चित उम्मीदवारों में उत्तर प्रदेश से सभी 11, बिहार से पांच, मध्य प्रदेश से तीन, छतीसगढ, पंजाब और झारखंड से दो-दो और उत्तराखंड से एक उम्मीदवार बिना किसी मुकाबले के निर्वाचित घोषित किए गए हैं. चलिए जानते हैं किस प्रदेश से किस पार्टी के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं. 


यूपी में कितने उम्मीदावर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए


बता दें कि उत्तर प्रदेश के 11 निर्विरोध निर्वाचित उम्मीवारों में से बीजेपी के आठ प्रत्याशी हैं. जबकि समाजवादी पार्टी और रालोद के एक-एक प्रत्याशी हैं. वहीं निर्दलीय सिब्बल हैं. जिन नेताओं को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है उनमें रालोद के जयंत चौधरी, समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान और बीजेपी के दर्शन सिंह, बाबू राम निषाद, मिथिलेश कुमार, राधा मोहन दल अग्रवाल, के.लक्ष्मण, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सुरेंद्र सिंह नागर, संगीता यादव शामिल हैं.


बिहार से कितने उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए


बिहार राज्य से भी सभी पांच उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इनमें राजद से मीसा भारती और फैयाज अहमद, बीजेपी से सतीश चंद्र दूबे और शंभू शरण पटेल व जेडीयू से खीरू महतो शामिल हैं. गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और बीजेपी के दुबे लगातार दूसरी बार राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने लगे हैं.


पंजाब से कितने उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए


पंजाब से निर्विरोध चुने गए दो उम्मीदवारों में आप प्रत्याशी और पर्यावरणविद बलबीर सिंह सीचेवाल और उद्यमी-सामाजिक कार्यकर्ता विक्रमजीत सिंह साहनी शामिल हैं.


 छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड से कितने उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए


छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन निर्विरोध चुने गए हैं. वहीं उत्तराखंड से बीजेपी प्रत्याशी कल्पना सैनी निर्विरोध निर्वाचित की गई है.


 मध्य प्रदेश से कितने उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए


बीजेपी की सुमित्रा वाल्मीकि और कविता पाटीदार व कांग्रेस के विवेक तंखा का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.विकेक तन्खा राज्यसभा के लिए लगातार दूसरी बार चुने गए हैं. उनका कार्यकाल अगले महीने खत्म हो रहा था. कांग्रेस ने उनपर भरोसा जताते हुए एक बार फिर राज्य सभा भेजा है. वहीं जबलपुर की सुमित्रा वाल्मीकि और इंदौर की कविता पाटीदार पहली बार राज्य सभा के लिए चुनी गई हैं. दलित और पिछड़े समाज से आने वाली ये दोनों नेता बीजेपी की स्थानीय स्तर की नेता हैं. बीजेपी ने उन्हें राज्य सभा चुनाव का उम्मीदवार बनाकर चौंका दिया था. 


महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा की सीटों के लिए 10 जून को है चुनाव


गौरतलब है कि पंद्रह राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव निर्धारित हैं. ये सीटें जून और अगस्त में अलग-अलग तारीखो पर सदस्यों की सेवानिवृत्ति के कारण खाली हो जाएंगी. वहीं शुक्रवार को नामांकन वापस लेने की लास्ट डेट थी. इसी के साथ बता दें कि महाराष्ट्र राज्य की 6 राज्यसभा सीट, राजस्थान की 4 सीट और हरियाणा की दो सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होंगे और उसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे.


ये भी पढ़ें


Mumbai: राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर, शिवसेना ने लिया ये फैसला


Lakhimpur Kheri Case के गवाह दिलबाग सिंह ने खुद पर करवाया था हमला? पुलिस ने जांच के बाद कही बड़ी बात