Ramlala Pran Pratishtha Holiday: अयोध्या में श्रीराम की जन्मभूमि पर बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन का शुभ दिन सोमवार 22 जनवरी 2024 है. इस दिन भव्य समारोह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी और पूरे देश से हजारों लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, देश भर के करोड़ों लोग अपने-अपने घरों में दीप जलाकर श्रीराम के अयोध्या आगमन को त्योहार की तरह मनाएंगे. इतना ही नहीं, राम मंदिर उद्घाटन के दिन देश के पांच राज्यों में आधिकारिक तौर पर छुट्टी भी घोषित कर दी गई है. 


22 जनवरी 2024 को जिन राज्यों में छुट्टी का एलान किया गया है, वह हैं-
- उत्तर प्रदेश
- मध्य प्रदेश
- छत्तीसगढ़
- हरियाणा
- गोवा


राजस्थान में भी छुट्टी का प्रस्ताव पेश
राजस्थान की भजनलाल सरकार भी 22 जनवरी को सार्वजनिक छुट्टी करने का प्लान कर रही है. इसके लिए सीएम की कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पास किया जा सकता है.


22 जनवरी को इन राज्यों में रहेगा ड्राई डे
इतना ही नहीं, छुट्टी के एलान के साथ कई राज्यों की सरकार ने प्रदेश में ड्राई डे की भी घोषणा की है. यानी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन हर वाइन शॉप बंद रहेगी और मदिरा पान पर पाबंदी होगी. 22 जनवरी को इन राज्यों में सभी देशी शराब और विदेशी शराब की खुदरा दुकानें, रेस्टोरेंट, बार, होटल बार और क्लब आदि बंद रहेंगे. इन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने आधिकारिक तौर पर एलान किया है कि प्रदेश में शुष्क दिवस रहेगा. साथ ही, लोग अपने घर और आस पास के मंदिरों में दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मना सकते हैं और श्रीराम के भजन गाकर अयोध्या के कार्यक्रम में दिल से शामिल हो सकते हैं.


इन राज्यों की लिस्ट में शामिल हैं- 
- उत्तर प्रदेश
- मध्य प्रदेश
- छत्तीसगढ़
- राजस्थान
- हरियाणा
- असम


 


यह भी पढ़ें: Ram Mandir Opening: रामजन्मभूमि से जुड़ी 4 मूर्तियों की कहानी, जानें- विक्रमादित्य से बाबर और प्राण प्रतिष्ठा तक कैसे बदली प्रतिमाएं