पटना: राजधानी के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बिहारी लेन स्थित बर्फ फैक्ट्री से शनिवार की देर शाम अमोनियम नाइट्रेट गैस लीक होने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इधर, घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. प्रशासनिक टीम को लोगों ने बताया कि शाम के लगभग 6:30 बजे इलाके के आसपास के लोगों को सांस लेने में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा.


इधर, जब लोगों ने पूरे मामले की जांच की तो पता चला बर्फ फैक्ट्री में गैस लीक हुआ है, जिसके बाद फैक्ट्री का मालिक मौके से फरार हो गया है. ऐसे में तत्काल डीडीसी, एसडीओ के साथ सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई है. लेकिन टीम फिलहाल घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई है. इधर, स्थानीय प्रशासन ने अगल-बगल के घर से लोगों को हटा दिया है. वहीं, स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस को भी बुला लिया गया है. दरअसल, शनिवार शाम के करीब 6 बजे बर्फ की सिल्ली गिरने से नोजल पाइप फट गई. इस वजह से लीकेज शुरू हुई, प्रेशर इतना अधिक था कि गैस फैक्टरी के बाहर निकलने लगी.


बता दें कि गैस रिसाव के चलते सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी, जिसकी वजह से लोगों का दम घुटना शुरू हो गया. वहीं आंखों में जलन के साथ-साथ आंसू आने लगी थी. ऐसे में कई लोग खुद घर छोड़ कर निकल गए और वहीं दुकान भी बंद हो गए. करीब दो घंटे बाद प्रशासन ने कड़ी मशक्कत कर स्थिति पर काबू पाया.