रामपुर प्रशासन की अनोखी पहल, मिशन शक्ति के तहत बेटियों को सौंपी जिले की कमान
रामपुर में जिला प्रशासन ने मिशन शक्ति के तहत अनोखी पहल की है. यहां जिला प्रशासन ने टॉपर बच्चियों को नामित अधिकारी बनाया और उन्हें प्रशासन की कार्रवाई का हिस्सा बनाया.
रामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर जिलाधिकारी को मिशन शक्ति को व्यापक अभियान के रूप में लेने के निर्देश दिए हुए हैं. इसी के तहत प्रदेश के सभी जिले अपने-अपने तरीके से कुछ न कुछ नया अपना रहे हैं. इसी क्रम में रामपुर प्रशासन ने थोड़ा और हटकर सोचा है. जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी समेत जिले के 65 पदों की कमान सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक यहां बेटियों के हाथ में रही. इन बच्चों ने फरियादियों की समस्या का निराकरण भी अच्छे से किया.
दरअसल, मिशन नारी शक्ति के अंतर्गत रामपुर के जिला प्रशासन ने शिक्षा खेल समेत तमाम क्षेत्रों में नाम रोशन करने वाली छात्राओं को आज 10:00 से 12:00 तक के लिए नामित प्रशासनिक अधिकारी बनाया. जिसके बाद सभी नामित प्रशासनिक अधिकारी बच्चियों को उनके घरों से प्रोटोकॉल के तहत उनके कार्यालय तक लाया गया. रामपुर के एक छोटे से गांव में रहने वाली 12वीं कक्षा की इकरा को आज जिलाधिकारी बनाया गया. उनके छोटे से गांव में तंग गलियों के बीच ऐसे ही बड़ी-बड़ी प्रशासनिक गाड़ियां जब उन्हें लेने के लिए पहुंची तो गांव वाले भी उन्हें देखकर उत्साहित नजर आए.
वहीं, एक और छात्रा को रामपुर का एसपी बनाया गया है. ऐसे ही सभी विभागों में आज विभाग अध्यक्ष की कुर्सी पर ऐसी बच्चियां 10:00 बजे से 12:00 बजे तक बैठीं. सभी बच्चियों ने जनता की फरियाद सुनी और उनका निराकरण भी किया. वहीं, बच्चियों की मानें तो उनका प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना है. उन्होंने आज प्रशासनिक गतिविधियों को समझा है और वह मेहनत कर एक दिन ऐसी ही कुर्सी पर बैठेंगी.
टॉपर बच्चियों को मिला सम्मान वहीं, रामपुर के जिला अधिकारी अनंजय कुमार सिंह की मानें तो आज अपने-अपने क्षेत्रों में नाम रोशन करने वाली रामपुर की बच्चियों को मिशन नारी शक्ति के अंतर्गत आज सभी सरकारी विभागों की अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया गया. 10:00 बजे से 12:00 बजे तक उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना है. ऐसा करने से नारी शक्ति का मनोबल बढ़ेगा. वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार की नारी शक्ति मिशन शुरूआत करना भी सफल हो पाएगा. वहीं, रामपुर की एसपी बनी प्रियांशी ने कहा कि उसका सपना है कि वह ऐसे ही प्रशासनिक कुर्सी पर बैठे. आज उन्होंने पुलिस के तंत्र को समझा है.
बच्चियों ने पुलिसिंग को समझा-एसपी वहीं, रामपुर के एसपी शगुन गौतम की मानें तो जिला प्रशासन का यह अच्छा प्रयास है. इसके अंतर्गत सारी पुलिसिंग को समझा गया है. अब मिशन नारी शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को थाने में बुलाया जाएगा और उनसे जनता की समस्याओं को सुनाया जाएगा. वहीं, अपनी शिकायत लेकर प्रशासनिक कार्यालयों में आए फरियादियों की मानें तो रामपुर जिला प्रशासन की अच्छी पहल है. नामित अधिकारियों ने उन्हें बहुत अच्छी तरीके से उनकी समस्या का निराकरण किया है. ऐसा करने से नारी शक्ति मिशन सही मायने में सार्थक हो पाएगा.
इकरा बनीं डीएम यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में सर्वाधिक 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टॉपर बनने वाली कलावती कन्या इंटर कालेज मिलक की छात्रा रहीं इकरा ने भी डीएम की कुर्सी संभाली. वहीं, श्री हरि इंटर कॉलेज की टॉपर प्रियांशी सागर ने एसपी का पदभार ग्रहण किया. पूरे प्रोटोकॉल के तहत इन बेटियों को लेने के लिए इनके घरों पर सरकारी गाड़ी गई. पूरे काफिले के साथ ये अपने अपने दफ्तर पहुंचीं. जहां स्टाफ ने स्वागत किया. यहां इन्होंने कार्यालयों का निरीक्षण किया, जनसमस्याएं सुनीं. इस दौरान इकरा ने कहा कि आज का क्षण उनके जीवन के लिए महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ेंः
मुरादाबादः थाने में सीज खड़े ट्रक का आरटीओ से जारी हुआ फिटनेस सर्टिफिकेट, अब होगी मैजिस्ट्रेट जांच अयोध्या में और भव्य होगा इस साल का दीपोत्सव, सीएम योगी ने कहा- यादगार बने इस साल का आयोजन