Ration Card: केंद्र से लेकर राज्य सरकारों तक गरीब लोगों और जरुरतमंदों के लिए मुफ्त राशन योजना लाती रहती हैं. इन योजनाओं से या तो मुफ्त में या थोड़े पैसे देकर राशन मिल जाता है. योजना का लाभ लेने के लिए सरकारों की तरफ से अलग-अलग कार्ड भी दिए जाते हैं, जिससे की जरुरतमंद को कितना राशन देना है इसकी पहचान हो जाती है. जबकि कितना राशन देना है ये कार्ड पर लिखा भी होता है. आइए जानते हैं कि किस राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है.



एपीएल राशन कार्ड
एपीएल राशन कार्ड पर हर महीने 10 से 20 किलो राशन प्रति परिवार दिया जाता है. राशन की कीमत राज्य सरकारें तय करती हैं इसलिए यह अलग-अलग राज्यों में बदल सकता है. गरीबी रेखा से ऊपर वाले लोगों को यह राशन कार्ड जारी किया जाता है. 


प्राथमिकता राशन कार्ड
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत प्राथमिक राशन कार्ड जारी किए जाते हैं. सबसे पहले राज्य सरकारें टीपीडीएस के तहत प्राथमिकता वाले घरेलू परिवारों की पहचान करती हैं. प्राथमिकता राशन कार्ड पर हर महीने 5 किलो राशन प्रति व्यक्ति को मिलता है. इसमें चावल 3 रुपये प्रति किलो और गेहूं 2 रुपये प्रति किलो के भाव दिया जाता है.


Ration Card Rules: इन राशन कार्ड धारकों पर सरकार लगा सकती है जुर्माना! जल्द करें कार्ड सरेंडर


अन्नपूर्णा राशन कार्ड
अन्नपूर्णा योजना के तहत ये राशन कार्ड जारी किए जाते हैं. जो गरीबों के साथ में 65 साल से ऊपर के बुजुर्गों को जारी किया जाता है. इस कार्ड पर हर महीने 10 किलो राशन मिलता है. राज्य सरकारें ये कार्ड उन बुजुर्गलोगों को जारी करती हैं, जो सरकारों के तय मानक में आते हैं. सभी राज्य के अनुसार इसमें अनाज की मात्रा और कीमत अलग-अलग हो सकती है.


अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड
यह कार्ड केंद्र सरकार द्वारा उन नागरिकों को दिया जाता है, जो गृहस्थी श्रेणी से बाहर यानी बहुत ही गरीब श्रेणी में आते हैं. इस कार्ड में अन्य कार्डों की तुलना में ज्यादा राशन मिलता है. इस योजना के लाभार्थियों को हर महीने प्रति परिवार 35 किलो राशन मिलता है, जिसमें 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल शामिल होता है. लाभार्थी 2 रुपये प्रति किलो की दर से गेहूं और 3 रुपये किलो की दर से चावल खरीद सकते हैं. 


बीपीएल राशन कार्ड
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बीपीएल कार्ड राशन कार्ड जारी किए जाते हैं. इस राशन कार्ड पर 10 से 20 किलो राशन हर महीने प्रति परिवार को दिया जाता है. हर राज्य में राशन की मात्रा अलग हो सकती है. साथ ही अनाज की कीमत भी राज्य सरकारों पर निर्भर करती है. 


Aadhaar Ration Link: आधार और राशन कार्ड को ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीकों से कराएं लिंक, जानें पूरा प्रोसेस