RBSE Rajasthan Board 12th Result 2020: राजस्थान बोर्ड साइंस स्ट्रीम का 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा एसएमएस से भी चेक किया जा सकता है. इसके लिए आपको अपने फोन से टाइप करना होगा RESULT इसके बाद स्पेस दें और लिखें RAJ12S फिर स्पेस दें और अपना ROLLNUMBER लिखें और भेज़ दें 56263 पर. उदाहरण के लिए अगर आपका रोल नंबर है 45678 तो आपको लिखना है RESULT RAJ12S 45678 और भेज दें 56263 पर.


राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम के नतीजे जारी होने में बस कुछ ही मिनट की देरी है. ये रिजल्ट आज शाम 4 बजे जारी हो चुका है जो कि राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है. जो स्टूडेंट्स माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के 12वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग की परीक्षा में शामिल हुए है. वे छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट देखने के लिए राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/ या फिर http://rajresults.nic.in/ पर जाकर देख सकेंगे.


राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को RBSE बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम के नतीजों की तिथि व समय की घोषणा की थी. उन्होंने कहा, 'कल (बुधवार) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डी.पी. जारौली जी की उपस्थिति में अजमेर से दोपहर 4 बजे 12वीं विज्ञान का परिणाम जारी करने का कार्यक्रम है.' यह रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जायेगा.


बतादें कि राजस्थान बोर्ड के 12वीं कक्षा की परीक्षा 5 मार्च से शुरू हुई थी. राजस्थान बोर्ड की परीक्षा को बीच में ही अर्थात 19 मार्च 2020 को स्थगित करनी पड़ी थी. इन बाकी बची परीक्षाओं को राजस्थान बोर्ड ने 18 और 19 जून 2020 को करवाया था. 18 जून 2020 को 12वीं कक्षा की गणित का पेपर था. प्रदेश भर में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई. RBSE के जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इस परीक्षा में 92 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया था.


राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट, 2019


इस साल 2019 में 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट पिछली साल की तुलना में 6 फीसदी अधिक था. 2019 में 12वीं साइंस स्ट्रीम में लडकियों का रिजल्ट लड़कों की तुलना बेहतर रहा. 12वीं कक्षा का विज्ञान वर्ग का रिजल्ट 92.88% था. इसमें 91.59% लड़के और 95.86% लड़कियां पास हुई थी.


विषयवार रिजल्ट ये रहा


12वीं साइंस स्ट्रीम में रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 94.54 फीसदी और प्राइवेट स्टूडेंट्स का 36.71 फीसदी रहा था. इसमें फिजिक्स विषय का रिजल्ट 95.96 फीसदी, मैथमेटिक्स विषय का रिजल्ट 94.78 फीसदी, केमिस्ट्री का 97.40 फीसदी, बायोलॉजी का 97.59 फीसदी और इंग्लिश का 97.34 फीसदी रहा. कुछ समस्याओं के चलते बोर्ड ने 2017 से मेरिट लिस्ट जारी करना बंद कर दिया है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI