RIICO Recruitment 2021: राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट एंड इंवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 217 विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर सकते हैं. इतना ध्यान रहे कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही होंगे. इन भर्तियों के अंतर्गत जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर, स्टेनोग्राफर आदि के पद भर जाएंगे. ये भी ध्यान रहे कि इन पदों के लिए आवेदन आरंभ हो चुके हैं. इसलिए अगर आप भी योग्य और इच्छुक हों तो विलंब न करें और समय रहते अप्लाई कर दें. रीको के इन पदों पर आवेदन करने का अंतिम दिन 13 नवंबर 2021 है.


केवल ऑनलाइन होगा आवेदन –


रीको के इन 217 पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए इस वेबसाइट पर जाएं – industries.rajasthangov.in/ricco


इन पदों के बारे में विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटीफिकेशन भी देख सकते हैं.


ऐसे होगा चयन –


रीको के इन पदों के लिए चयन कई चरणों की परीक्षा पास करने के बाद होगा. इन तीनों चरणों को पास करने वाले कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन किया जाएगा. इसके बाद ही चयन अंतिम माना जाएगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी. ये एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. इसके दो चरण होंगे, भाग 1 और भाग 2. इसके बाद स्किल टेस्ट होगा और तीसरा एवं अंतिम चरण होगा इंटरव्यू. तीनों चरणों को पास करने वाले का ही सेलेक्शन डीवी प्रॉसेस के बाद फाइनल माना जाएगा.


अन्य जानकारियां–


रीको के इस रिक्रूटमेंट के अंतर्गत डिप्टी मैनेजर, प्रोग्रामर, असिस्टेंट साइट इंजीनियर, जूनियर लीगल ऑफिसर, जूनियर असिस्टेंट आदि विभिन्न पदों पर भर्ती होगी. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई है. हर पद के लिए शैक्षिक योग्यता और सैलरी पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा विस्तार में जानकारी हासिल करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट चेक कर लें.


यह भी पढ़ें:


बाढ़ और बारिश से फसल गंवाने वाले किसानों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये, योगी सरकार ने किया एलान 


Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में आफत की बारिश, तीन की मौत, गृहमंत्री ने की सीएम धामी से बातचीत