ग्रेटर नोएडा. हाथरस में जयंत चौधरी पर पुलिस के द्वारा की गई लाठी चार्ज के विरोध में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया. जिला अधिकारी कार्यालय पर राज्यपाल के नाम उपजिलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन


ग्रेटर नोएडा के जिला मुख्यालय पर आज राष्ट्रीय लोक दल के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी लगाते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे. राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं का विरोध इसलिए था, क्योंकि बीते दिन हाथरस में राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के कई कार्यकर्ताओं के चोटें भी आई थीं.


राज्यपाल के नाम ज्ञापन


आज इस घटना का विरोध करते हुए पूरे प्रदेश भर में राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार जिन वोटों के माध्यम से आज सत्ता में बैठी है. वही वोट उनसे अब नाराज चल रहा है. 2022 के चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और जनता वोट के माध्यम से योगी आदित्यनाथ को सबक सिखाएगी.