यूपी के बहराइच में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 6 जायरीनों की मौत हो गई है. वहीं, इस हादसे में 10 जायरीन घायल भी हुए हैं, जबकि 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर शिवदहा मोड़ के पास जायरीनों से भरी महिंद्रा मैक्सिमो गाड़ी को अज्ञात वाहन ने सोमवार सुबह टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद सभी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
घायल जायरीनों ने एम्बुलेंस सेवा पर गंभीर आरोप लगाए हैं
जानकारी के मुतबिक, ड्राइवर को झपकी लगने की वजह से गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. घायल जायरीनों ने एम्बुलेंस सेवा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अस्पताल पहुँचे जायरीनों का कहना है की समय से एम्बुलेंस मिल जाती तो कई घायलों की जान बच जाती. दुर्घटना के बाद लोग घंटो गाडी में फंसे रहे लेकिन एम्बुलेंस नही आई. इसके बाद इलाकाई पुलिस ने सभी को अस्पताल भेजा है. फिलहाल प्रशासन ने जायरीनों के घर से संपर्क साधा है.
पयागपुर थानाध्यक्ष ने घटना के बारे में दी जानकारी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पयागपुर थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि अम्बेडकरनगर के किछौछा में श्रद्धालु जियारत करने गए थे. वहां से जियारत करके लखीमपुर लौट रहे थे. शिवदहा मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने वैन को टक्कर मार दी जिसमें छह लोगों की मौत हुई है. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया गया है.