(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RVUNL Results 2021: आरवीयूएनएल ने अलग अलग पदों के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट किया घोषित, यहां करें चेक
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने विभिन्न पदों के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है. जानें विस्तार से.
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने कुछ समय पहले असिस्टेंट इंजीनियरस एकाउंट्स ऑफिसर और पर्सनल ऑफिसर जैसे विभिन्न पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में बैठे हों, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं क्योंकि आरवीयूएनएल ने इन परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं.
परिणाम देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – energy.rajasthan.gov.in यहां आपको चयनित कैंडिडेट्स की सूची मिल जाएगी. फाइनल रिजल्ट के साथ ही यहां चुने हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट उपलब्ध है.
इन पदों के लिए हुई है परिणाम की घोषणा –
आरवीयूएनएल के विभिन्न पदों के लिए परिणाम की घोषणा हुई है. इनमें मुख्य हैं असिस्टेंट इंजीनियर – इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, फायर एंड सेफ्टी, इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेंशन/कम्यूनिकेशन के पद. साथ ही एकाउंट्स ऑफिसर और पर्सनल ऑफिसर पदों के नतीजें भी घोषित किए गए हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी energy.rajasthan.gov.in पर.
- यहां कैरियर नाम की टैब पर क्लिक करें ऐसा करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी.
- यहां बहुत सी पोस्ट्स के रिजल्ट का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- कैंडिडेट्स को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालकर रिजल्ट देखना होगा जैसे डेट ऑफ बर्थ, रोल नंबर वगैरह.
- इतना करते ही आपको रिजल्ट और चुने हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट भी दिख जाएगी.
- इस लिस्ट में पीडीएफ फॉरमेट में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट होगी. ये अंक कुल 200 अंकों में से हैं और पार्ट ए एवं पार्ट बी के हैं.
- रिजल्ट देखने के बाद उसका प्रिंट निकालकर जरूर रख लें.
यह भी पढ़ें: