मेरठः अब कोरोना और वायु प्रदूषण से निजात दिलायेगा सामवेद पारायण यज्ञ
मेरठ के त्यागी होस्टल में कोरोना महामारी और वायु प्रदूषण से निजात पाने की प्रार्थना के साथ सामवेद पारायण यज्ञ किया जा रहा है.
मेरठ। मेरठ के त्यागी हॉस्टल में कोरोना महामारी और वायु प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए सामवेद पारायण यज्ञ किया जा रहा है. वहां पर मौजूद लोगों और आचार्यो का मानना है कि इस वैश्विक महामारी और बढ़ते वायु प्रदूषण से ये यज्ञ अवश्य निजात दिलाएगा.
यहां मेरठ के त्यागी हॉस्टल में 5 यज्ञ कुंडों में दर्जनों लोग मंत्र उच्चारण के द्वारा हवन कर रहे हैं. उनका मानना है जिस तरह से देश में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी और बढ़ते प्रदूषण ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है, उससे देव मंत्रों की शक्ति ही निजात दिला सकती है.
हालांकि हवन कर रहे लोगों का मानना है कि इस हवन में शुद्ध गाय का घी और कई जड़ी बूटियों के साथ मिश्री को मिलाकर हवन किया जा रहा है. जिससे आत्मा और मस्तिष्क तो शुद्ध होगा ही, वातावरण और माहौल भी इस हवन के जरिए शुद्ध होगा. जिससे इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात मिलेगी और वायु प्रदूषण भी कम होगा.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी और बढ़ते वायु प्रदूषण से हर कोई परेशान है. इससे निजात कैसे मिले ये सवाल हर किसी के मन मे आज भी उठता है. हालांकि, उपाय नहीं सूझता.
यज्ञ में मौजूद आचार्यों का मानना है कि पहले भी महामारी और दुष्प्रभाव से निजात पाने के लिए हवन और यज्ञ किए जाते थे. आज भी उसी सामवेद पारायण यज्ञ के जरिए इस महामारी से निजात पाने का प्रयास कर रहे हैं. यह पूर्ण विश्वास है इस यज्ञ के बाद यहां का वातावरण शुद्ध होगा और लोगों को इस महामारी से काफी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि अगर इस महामारी को दुनिया से भगाना है तो पूरी दुनिया में एक साथ इसी तरह के हवन और यज्ञ होने चाहिएं ताकि इस महामारी से पूरी दुनिया को निजात मिल सके.
ये भी पढ़ेंः
कानपुरः पुलिस की मार खाए बच्चे ने दस दिन बाद तोड़ा दम, परिजनों ने किया चौकी का घेराव पीलीभीतः शादी का झांसा देकर युवक ने बनाए संबंध, पुलिस ने भी 5 दिन बाद सुनी पीड़िता की शिकायत