सहारनपुर: कई राज्यों की सीमाओं से घिरा यूपी का सहारनपुर जिला भी बर्ड फ्लू को लेकर पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. जिले की सभी चेक पोस्ट पर पशु चिकित्सा अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं. हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल की सीमाओं से घिरे सहारनपुर जिले में सभी बॉर्डर पर टास्क फोर्स टीमें गठित कर दी गई हैं.


सामने नहीं आया बर्ड फ्लू का मामला
सहारनपुर में सर्विलांस टीमें कई इलाकों में पूरी तरह से जांच-पड़ताल में लग गई हैं. हालांकि, जिले में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है. कई राज्यों में बर्ड फ्लू की गंभीरता को देखते हुए यहां के जिलाधिकारी ने सभी पशु चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए हैं.


पूरी है तैयारी
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि जिले में बर्ड फ्लू को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. इसके अलावा सभी सीमाओं पर पशु चिकित्सा अधिकारी लगातार अपनी निगरानी बनाए हुए हैं. अगर पक्षियों से भरी गाड़ी आती है तो उसकी भी चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा इस व्यवसाय से जो भी लोग जुड़े हुए हैं उनको भी आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं. अगर कोई गंभीर बात सामने आती है तो उसके लिए पूरी तैयारी है. प्रोटोकॉल को लेकर भी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.



ये भी पढ़ें:



उत्तराखंड में कॉलर आईडी हटाकर जंगल की तरफ भागा बाघ, सरकार के इस बड़े प्रोजेक्ट पर उठे सवाल


सर्दी के सितम से बचाने के लिए इंसानों से भी बेहतर हैं घोड़ों के इंतजाम, इस बात का रखा जाता है खास ध्यान