उन्नावः साक्षी महाराज का विवादित बयान- आबादी के अनुपात में बने श्मशान और कब्रिस्तान
बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गांव में जनसंख्या के अनुपात में श्मशान और कब्रिस्तान होने चाहिएं.
उन्नाव। बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिससे विवाद होने की संभावना है. साक्षी महाराज ने कहा कि अनुपात के हिसाब में कब्रिस्तान और श्मशान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि देखने में आता है कि किसी गांव में एक मुसलमान है तो भी कब्रिस्तान बहुत बड़ा है.
साक्षी महाराज ने कहा कि दूसरी तरफ गांव के लोगों के लिए कई बार श्मशान छोटा पड़ता है. ऐसे में गांव के लोगों को खेत की मेड़ या गंगा किनारे दाह संस्कार करना पड़ता है. साक्षी महाराज ने पूछा कि क्या ये अन्याय नहीं है. इसीलिए जरूरी है कि गांव में आबादी के अनुपात में श्मशान या कब्रिस्तान होना चाहिए.
साक्षी महाराज ने कहा कि मजबूरी ये है कि हमारे (हिंदुओं के) धैर्य, शालीनता की परीक्षा न ली जाए। बतातें चलें कि साक्षी महाराज यहां बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ये बयान दिया. साक्षी के इस बयान पर एक बार फिर से विवाद खड़ा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः मेरठः 'मिशन शक्ति' अभियान का पहला चरण हुआ संपन्न, 44 शक्ति योद्धाओं का सम्मान
यूपीः सीएम योगी ने दी 600 करोड़ के डाटा सेंटर पार्क को मंजूरी, मुंबई का हीरानंदानी ग्रुप करेगा तैयार