उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश भर के पुलिस अधिकारियों को "ऑपरेशन क्लीन" चलाने के निर्देश दिए थे. इसके तहत अपराधियों की आर्थिक रीढ़ तोड़ने के लिए कहा था. इसी कड़ी में उज्जैन में बड़ी मुहिम शुरू हो गई है. गुंडों के बंगलों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं.


उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उज्जैन में ऑपरेशन क्लीन के तहत नागदा के कुख्यात बदमाश सलमान लाला पिता शेरू लाला के बंगले पर गुरुवार सुबह बुलडोजर चलवा दिया गया. सलमान लाला के खिलाफ हफ्ता वसूली, जबरिया कब्जे, हत्या का प्रयास सहित कई दर्जन मामले दर्ज हैं. आरोपी अभी हथियारों की बड़ी खेप के साथ पकड़ जाने के बाद जेल की हवा खा रहा है. एसपी के मुताबिक, 2 दिन पहले ही कुख्यात बदमाश बिल्ला के विराटनगर उज्जैन स्थित मकान को तोड़ा गया था. इसके बाद यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है.


गुंडों की हिट लिस्ट तैयार
उज्जैन एसपी श्री सिंह ने बताया कि गुंडों की हिट लिस्ट तैयार कर ली गई है. जिन अपराधियों के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं और उन्होंने अवैध धंधों से संपत्तियां बनाई है, उस पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई जारी रहेगी.


उपचुनावों के पहले की तैयारी
मध्य प्रदेश की पूर्व कमलनाथ सरकार ने माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया था. इसी तरीके का संदेश शिवराज सरकार भी देना चाहती है. मध्य प्रदेश में दो दर्जन से ज्यादा सीटों पर उपचुनाव होना है. इसके पहले शिवराज सरकार आम लोगों के बीच "माफिया मुक्त मध्य प्रदेश" की छवि तैयार कराना चाहती है. उज्जैन में अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. उज्जैन से लगी आगर और सांवेर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है.


ये भी पढ़ें-
अशोक गहलोत का PM मोदी को खत, कहा- 'मेरी सरकार गिराने की हो रही कोशिश'
भोपाल में 10 दिन के लिए लगाया गया लॉकडाउन, 24 जुलाई से 3 अगस्त तक रहेगा जारी