उन्नाव। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में प्रत्याशी सुरेश पाल के समर्थन में प्रचार किया. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने तूफ़ानी दौरा कर पार्टी प्रत्यशी की जीत के लिए माहौल बनाया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्रय केन्द्रों पर किसान का नहीं बिचौलियों का गेहूं खरीदा जा रहा है. सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान आत्महत्या को मजबूर हो रहा है. वहीं एक सवाल के जवाब में कहा कि सीएम नफरत की भाषा बोल रहे हैं.


सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों को धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य से भी 600 रुपये कम का दाम मिल रहा है. उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य लाभकारी नहीं है. बीजेपी किसानों को लाभकारी मूल्य तो छोड़िए लागत मूल्य भी नहीं दे रही. इसीलिए परेशान किसान आत्म हत्या कर रहे हैं. पटेल ने कहा कि बिचौलियों के जरिए ही सारा गेंहू लिया गया है. गेहूं क्रय केंद्रों पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है. प्रदेश में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराध चरम पर है.


एक सवाल के जवाब में नरेश उत्तम ने कहा कि जो खुद गुंडई करते थे, वो हम पर क्या आरोप लगाएंगे. उल्टा चोर कोतवाल को डांटने वाली बात है. पटेल ने कहा कि बांगरमऊ के साथ ही सभी 7 सीटों पर सपा के प्रत्याशी की जीत होगी.


अखिलेश यादव के चुनाव प्रचार से दूरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जा रहा है. समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है. हालांकि, वे खुलकर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.


वहीं सांसद साक्षी महाराज के श्मशान और कब्रिस्तान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि चाहे प्रदेश की गद्दी पर बैठे हुए महराज हो या फिर उन्नाव के महाराज अब इनका कोई भी दांव चलने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का सफाया होने वाला है, तभी बीजेपी नेता अनर्गल बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूंजीपतियों की पोषक पार्टी है.


ये भी पढ़ेंः


यूपीः कांग्रेस को बड़ा झटका, उन्नाव की पूर्व सांसद ने दिया पार्टी से इस्तीफा, बताई ये वजह

ग्रेटर नोएडाः हाईवे पर टकराई दो कारें, गेट काटकर निकालने पड़े घायल, एक की मौत