मेरठ: किसानों के समर्थन में कमिश्नरी चौराहे पर समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन, हिरासत में लिये गये कार्यकर्ता
सपा किसानों के समर्थन में पूरी तरह उतर चुकी है. वहीं मेरठ में कृषि कानून के विरोध में सपा कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, प्रशासन ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
![मेरठ: किसानों के समर्थन में कमिश्नरी चौराहे पर समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन, हिरासत में लिये गये कार्यकर्ता Samajwadi Party workers taken into police custody during Protest in Meerut ann मेरठ: किसानों के समर्थन में कमिश्नरी चौराहे पर समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन, हिरासत में लिये गये कार्यकर्ता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/21194957/Samajwadi-Party-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेरठ: समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन कर कमिश्नर कार्यालय में दाखिल होकर धरने पर बैठने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस और पीएसी के जवानों ने उन्हें बाहरी रोक दिया. वहीं जब सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन उग्र हुआ तो पुलिस प्रशासन ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी को भी कानून को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. जो भी कानून व्यवस्था खराब करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस लाइन भेजे गये सपा कार्यकर्ता
मेरठ के कमिश्नरी चौक पर सपा कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया. प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया. प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए यह कदम उठाया गया है.
इस दौरान पुलिस और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के साथ इन समाजवादी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया.
ये भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)