मेरठ: समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन कर कमिश्नर कार्यालय में दाखिल होकर धरने पर बैठने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस और पीएसी के जवानों ने उन्हें बाहरी रोक दिया. वहीं जब सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन उग्र हुआ तो पुलिस प्रशासन ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी को भी कानून को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. जो भी कानून व्यवस्था खराब करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


पुलिस लाइन भेजे गये सपा कार्यकर्ता 


मेरठ के कमिश्नरी चौक पर सपा कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया. प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया. प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए यह कदम उठाया गया है.


इस दौरान पुलिस और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के साथ इन समाजवादी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया.


ये भी पढ़ें.


यूपी: किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी का जिला मुख्यालयों पर अहिंसात्मक प्रदर्शन,अखिलेश बोले-सरकार हठधर्मी है