Sana Khan Murder Case: नागपुर की बीजेपी लीडर सना खान हत्याकांड मामले में नागपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के कांग्रेस के एमएलए संजय शर्मा को समन किया है. अब इस मामले में विधायक संजय शर्मा की भी सफाई सामने आई है. संजय शर्मा का कहना है कि मुख्य आरोपी अमित साहू कभी उनके यहां काम करता था. इसी वजह से कुछ जानकारी लेने के लिए नागपुर पुलिस ने उन्हें बुलाया है.
यहां बताते चले कि महाराष्ट्र की भाजपा नेत्री सना उर्फ हिना खान हत्याकांड में नागपुर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए 5 आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं.साक्ष्य छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए रविशंकर उर्फ रब्बू यादव व उसके पुत्र धर्मेंद्र ने स्वीकार किया कि सना की हत्या करने वाला उसका पति अमित उर्फ पप्पू साहू उनके रेत कारोबार में पार्टनर था.
पुलिस के अनुसार जाँच में इस बात का खुलासा हुआ कि सना की हत्या के बाद अमित साहू लगातार रब्बू यादव व उसके पुत्र धर्मेंद्र के संपर्क में था. उन्हें हत्याकांड की पूरी जानकारी थी और फरारी के दौरान अमित की मदद की थी. उनके द्वारा पुलिस से यह जानकारी छिपाई गई एवं साक्ष्य मिटाने में भी आरोपी की मदद की गई थी. इस मामले में अमित के साथ पकड़े गए दो अन्य आरोपी राजेश सिंह व नौकर जितेंद्र से भी पूछताछ कर हत्याकांड के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.
यहां बताते चले कि सना खान 2 अगस्त को नागपुर से जबलपुर आई थी. उसके बाद वह लापता हो गई. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने नागपुर के मानकापुर थाने में दर्ज कराई गई थी. इसके बाद 11 अगस्त को पुलिस ने सना के पति अमित साहू को गिरफ्तार कर लिए था. उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि सना की हत्या करने के बाद उसके शव को हिरन नदी में फेंक दिया था. पुलिस अब तक शव को बरामद नहीं कर सकी है.
बयान देने नागपुर जाएंगे संजय शर्मा
नागपुर पुलिस के अनुसार आरोपी अमित से नरसिंहपुर जिले से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा का कनेक्शन भी सामने आया है.उन्हें नोटिस जारी कर 23 अगस्त को नागपुर पुलिस के समक्ष उपस्थित होने कहा गया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे.
नागपुर पुलिस का कहना है कि उन्हें दोबारा नोटिस जारी किया जाएगा. वही संजय शर्मा का कहना है कि वह बयान देने नागपुर जा रहे हैं.उन्होंने इस बात का खंडन किया कि सना की हत्या के पहले या बाद में मुख्य आरोपी अमित ने उनसे मोबाइल पर कोई बात की थी.इतना जरूर है कि पूर्व में अमित उनके यहां काम करता था.हो सकता है कि नागपुर पुलिस अमित के बारे में कुछ जानकारी हासिल करने के लिए उन्हें बुला रही हो.
खंगाले जा रहे बैंक खाते
हत्याकांड की जांच में जुटी नागपुर पुलिस द्वारा आरोपी अमित साहू और उसके साथी राजेश सिंह के बैंक खातों का पता लगाया जा रहा है.बैंक से जानकारी मिलने पर यह पता चल सकेगा कि इनके द्वारा किन-किन लोगों से ब्लैकमेलिंग कर लाखों रुपए ऐंठे गए थे.वहीं, मृतका सना खान के बैंक खातों का पूरा ब्यौरा जुटाया जा रहा है. नागपुर पुलिस को पता चला है कि आरोपी अमित साहू अपनी पत्नी सना खान को उसकी अश्लील वीडियो और फोटो के माध्यम से ब्लैकमेल करता था.अमित साहू सेक्सटॉर्शन गैंग भी चलाता था.
दरअसल,आरोपी अमित साहू की मदद करने वाले सह आरोपी रवि शंकर उर्फ रब्बू यादव का यूपी के बाहुबली राजा भैया कनेक्शन भी सामने आया है.तकरीबन 25 साल पहले उत्तर प्रदेश की भदरी रियासत के राजा रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के अवैध से जुड़े मामले में रब्बू यादव की गिरफ्तारी भी हुई थी.उत्तर प्रदेश पुलिस ने रब्बू यादव को गिरफ्तार करते हुए नैनी जेल में रखा था.
ये भी पढ़ें: Singrauli News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में गाड़ी बैक करते समय बड़ा हादसा, पहिए के नीचे आने से मासूम की मौत